Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मणिपुर में IED लगाने में शामिल एक व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी उग्रवादी समूह UNLF में है सक्रिय

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 08:17 AM (IST)

    पुलिस ने दावा किया कि भोगेंद्रो सरकारी अधिकारियों नगरसेवकों और पार्षदों से पैसों की मांग करने में सक्रिय रूप से शामिल था। बाद में उसके खुलासे के आधार पर राज्य की राजधानी इंफाल के थांगमीबंद इलाके से कथित तौर पर आईईडी लगाने में शामिल एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा गया।

    Hero Image
    पुलिस अधीक्षक (इंफाल पश्चिम) के. शिवकांत (फाइल इमेज)

    मणिपुर, एजेंसी। सिंगजामेई चिंगमाखा में बास्केटबॉल ग्राउंड के पास आईईडी लगाने के मामले में के. भोगेंद्रो सिंह नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ करने पर, उसने खुलासा किया कि वह यूएनएलएफ (विद्रोही समूह) का एक सक्रिय कैडर है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, इंफाल के सिंगजामेई चिंगमखा में बास्केटबॉल ग्राउंड के पास आईईडी लगाने के मामले में भोगेंद्रो सिंह नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया गया है।

    पुलिस अधीक्षक (इंफाल पश्चिम) के. शिवकांत ने संवाददाताओं को बताया कि  'उसके पास से लगाए गए आईईडी में इस्तेमाल किए गए डिवाइस के समान छह इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल सर्किट बरामद किए गए थे।' पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह यूएनएलएफ (एक विद्रोही समूह) का सक्रिय कैडर है। अधिक जानकारी की अभी  प्रतीक्षा है।

    Manipur Politics: 'होर्डिंग और पोस्टर लगाकर नहीं बनता कोई प्रधानमंत्री, मणिपुर के बाद बिहार भी होगा JDU मुक्त'- सुशील मोदी

    इससे पहले, असम पुलिस ने मोरीगांव जिले से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के साथ संभावित संबंधों के दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।

    संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान मुसादिक हुसैन और इकरामुल इस्लाम के रूप में हुई है। इकरामुल एक इमाम है और उसे नागांव जिले से गिरफ्तार किया गया था।

    उधर, राज्य पुलिस ने हुसैन को मोरीगांव जिले के मोइराबारी इलाके से गिरफ्तार किया।

    मोरीगांव जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा एन ने एएनआई को बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के प्रतिबंधित संगठन से संबंध हैं। पिछले महीने, मोरीगांव जिला प्रशासन ने मोइराबारी में एक मदरसे को तबाह कर दिया जब पुलिस ने धार्मिक शिक्षण संस्थान के परिसर में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।

    आतंकी संगठनों से जुड़े होने के आरोप में इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित लगभग 40 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब तक राज्य प्रशासन ने राज्य भर में तीन मदरसों को ध्वस्त कर दिया है। 

    इसके अलावा, इस तरह के एक और शैक्षणिक संस्थान को स्थानीय लोगों द्वारा खुद ही तबाह कर दिया गया था जब इससे जुड़े एक मौलवी को कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया गया था।

    मणिपुर प्रकरण पर JDU ने भाजपा पर किया हमला और मांझी ने दी चुनौती, सुशील मोदी ने लिया लालू का नाम

    पुलिस ने बताया कि उसके पास से छह डिजिटल सर्किट, तीन मोबाइल फोन और एक उग्रवादी समूह के दस्तावेजों वाला एक पेन ड्राइव बरामद किया गया है। पुलिस ने दावा किया कि भोगेंद्रो सरकारी अधिकारियों, पाषर्दों से धन की मांग करने में सक्रिय रूप से शामिल था।