Move to Jagran APP

ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये की लगातार मदद कर रहा भारत, भेजीं 841 कार्टन दवाएं; 21 हजार से अधिक लोगों की मौत

भारत ने इस ऑपरेशन के तहत तुर्किये और सीरिया को 841 कार्टन दवाएं सुरक्षा उपकरण और डायग्नोस्टिक्स भेजे हैं। भारत की तरफ से जो दवाएं भेजी जा रही उसमें Paracetamol 100 ML IV Ceftriaxone GM INJ Propofol INJ आदि शामिल हैं।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarPublished: Fri, 10 Feb 2023 11:26 PM (IST)Updated: Fri, 10 Feb 2023 11:59 PM (IST)
ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये की लगातार मदद कर रहा भारत, भेजीं 841 कार्टन दवाएं; 21 हजार से अधिक लोगों की मौत
भारत की ओर से दोनों देशों को मेडिकल सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है।(फोटो सोर्स: एएनआइ)

नई दिल्ली, एजेंसी। तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में फंसे लोगों की मदद के लिए भारत हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इस प्राकृतिक त्रासदी की घड़ी में  भारत की तरफ से ऑपरेशन दोस्त (Operation Dost) के तहत इस अभियान को मानवीयता के आधार पर चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत एनडीआरएफ की कई टीमें तुर्किये और सीरिया में राहत बचाव कार्य में जुटी है। भारत की ओर से दोनों देशों को मेडिकल सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है।

loksabha election banner

भारत द्वारा प्रदान किया जा रहा चिकित्सा साहयता

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, भारत ने इस ऑपरेशन के तहत तुर्किये और सीरिया को 841 कार्टन दवाएं, सुरक्षा उपकरण और डायग्नोस्टिक्स भेजे। भारत की तरफ से जो दवाएं भेजी जा रही उसमें Paracetamol 100 ML IV, Ceftriaxone GM INJ, Propofol INJ, आदि शामिल हैं। वहीं,गाउन, दस्ताने, शू कवर और कैप जैसे सुरक्षा उपकरण भी शामिल हैं।

इसके अलावा चिकित्सा सहायता के तहत इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 6 चैनल, सिरिंज पंप और एक फिजियोलॉजिकल मॉनिटर सिस्टम शामिल हैं। 

24 घंटे काम करने वाला है फील्ड अस्पताल

बता दें कि भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत एक फील्ड अस्पताल स्थापित किया है। गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "इस्केंडरन, तुर्किये में भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल ने मेडिकल, सर्जिकल और इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे लैब और मेडिकल स्टोर चलाने का काम करना शुरू कर दिया है।

प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए टीम 24 x 7 काम करेगी। आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी ट्वीट किया, 'चिकित्सा विशेषज्ञों की भारतीय सेना की टीम 24X7 काम पर है, जो घायलों को राहत प्रदान कर रही है।' तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने शुक्रवार को कहा कि देश में बड़े भूकंप से मरने वालों की संख्या देश में 19,388 हो गए जबकि 77,711 लोग घायल हुए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Turkiye Earthquake: भूकंप के बीच दिखी उम्मीद की किरण, बचावकर्मियों ने जिंदगियों की तलाश में झोंकी पूरी ताकत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.