Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान से ब्रेकअप की वजह से तुनिषा शर्मा ने की होगी आत्महत्या- मुंबई पुलिस

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 02:24 PM (IST)

    Tunisha Sharma Suicide Case मुंबई पुलिस ने कहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या की वजह उनके को-स्टार शीजान खान से ब्रेकअप हो सकता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tunisha suicide case: शीजान खान से ब्रेकअप हो सकता है तुनिषा की आत्महत्या की वजह

    वालीव (महाराष्ट्र), एएनआइ। मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि टीवी अदाकारा तुनिषा शर्मा की आत्महत्या का कारण 15 दिन पहले सह-अभिनेता शीजान खान के साथ उनका ब्रेकअप हो सकता है। पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय अभिनेत्री, जो 'दबंग 3' का हिस्सा थी, शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थी। रविवार तड़के पुलिस ने खुलासा किया कि खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्रेशन में थी तुनिषा शर्मा

    'अली बाबा: दास्तान ए काबुल' के शीजान ने 15 दिन पहले अभिनेत्री तुनिषा के साथ संबंध तोड़ लिया था। अलग होने के बाद तुनिषा डिप्रेशन में चली गई थी। पुलिस के मुताबिक, वह काफी तनाव में थी। पुलिस ने कहा कि इन सभी के कारण उसने वसई में एक टीवी सोप सेट पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, वे इस मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Postmortem Report: क्या प्रेग्नेंट थीं 20 साल की तुनिषा शर्मा? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई

    15 दिन पहले हुआ था ब्रेकअप

    इस मामले की पहली सूचना रिपोर्ट या प्राथमिकी से पता चला है कि दोनों एक रिलेशनशिप में थे और 15 दिन पहले उनका रिश्ता टूट गया था। मुंबई पुलिस ने कहा कि तुनिषा शर्मा कथित तौर पर तनाव में थी। तुनिषा का पोस्टमार्टम रविवार तड़के नायगांव के जेजे अस्पताल में किया गया। 

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: आरोपी शीजान खान की कोर्ट में हुई पेशी, सह-कलाकार पार्थ जुत्शी से हुई पूछताछ

    एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर को रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जेजे अस्पताल लाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम सुबह 4:30 बजे तक किया गया था। चार से पांच पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

    तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को की आत्महत्या

    बता दें, तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को एक टीवी सीरियल के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। वालीव पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि चाय ब्रेक के बाद अभिनेत्री टॉयलेट गईं और जब वह वापस नहीं आई तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे पर लटकी मिली।

    शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज

    वालिव पुलिस ने उसके सह-अभिनेता शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। वालीव पुलिस ने रविवार तड़के कहा, 'आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।'

    हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल से पुलिस करेगी जांच

    पुलिस ने शनिवार को घटनास्थल पर जांच की तो कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से एक्ट्रेस की मौत की जांच करेंगे। जिस धारावाहिक में अभिनेत्री आखिरी बार काम कर रही थीं, उसके सेट पर मौजूद लोगों ने दावा किया है कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई है।

    तुनिषा शर्मा का फिल्मी सफर

    तुनिषा शर्मा ने अभिनय की शुरुआत 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' से की थी। उन्होंने 'इश्क सुभान अल्लाह', 'गब्बर पूंछवाला', 'शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह' और 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' जैसे शोज में भी काम किया। इसके अलावा, एक्ट्रेस 'फितूर', 'बार बार देखो', 'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह' और 'दबंग 3' सहित बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दी।

    ये भी पढ़ें:

    घटती नींद बढ़ा रही डायबिटीज, डिप्रेशन और दिल के रोगों का खतरा

    Fact Check : Jio नहीं दे रहा है फ्री में कोई पैसा, ऐसे मैसेज पर न करें यकीन