Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TS EAPCET 2025 हॉल टिकट जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 09:17 PM (IST)

    TS EAPCET 2025 Hall Ticket Released तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने टीएस ईएपीसीईटी 2025 के हॉल टिकट जारी किए। उम्मीदवार eapcet.tsche.ac.in से रजिस्ट्रेशन नंबर क्वालिफाइंग हॉल टिकट नंबर और जन्म तारीख के साथ प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कृषि और फार्मेसी परीक्षा 29-30 अप्रैल इंजीनियरिंग परीक्षा 2-4 मई को होगी। प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

    Hero Image
    टीएस ईएपीसीईटी 2025 हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने टीएस ईएपीसीईटी (तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल (फार्मेसी) कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) 2025 के लिए हॉल टिकट (प्रवेश पत्र) जारी कर दिए हैं। इम्तिहान में शामिल होने वाले कैंडिडेट अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट eapcet.tsche.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, क्वालिफाइंग परीक्षा का हॉल टिकट नंबर और जन्म तारीख की जरूरत होगी।

    प्रवेश पत्र के बिना इम्तिहान में प्रवेश नहीं

    परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र लाना लाजमी है, बिना इसके कैंडिडेट्स को इम्तिहान में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही, कैंडिडेट्स को एक मूल फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा।

    एग्जाम का शेड्यूल

    कृषि और फार्मेसी (A&P) के लिए सीईटी 29 और 30 अप्रैल, 2025 को आयोजित होगी। वहीं, इंजीनियरिंग परीक्षा के प्रवेश पत्र 22 अप्रैल को जारी होंगे, और यह इम्तिहान 2, 3 और 4 मई, 2025 को होगा।

    टीएस ईएपीसीईटी 2025 प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें?

    • आधिकारिक वेबसाइट eapcet.tsche.ac.in पर जाएं।

    • होमपेज पर "टीएस ईएपीसीईटी हॉल टिकट डाउनलोड" लिंक पर क्लिक करें।

    • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, क्वालिफाइंग परीक्षा का हॉल टिकट नंबर और जन्म तारीख दर्ज करें।
    • आपका टीएस ईएपीसीईटी 2025 प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
    • प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखें।

    आवेदन प्रक्रिया की तारीखें

    टीएस ईएपीसीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च, 2025 से शुरू हुए और बिना लेट फीस के 4 अप्रैल तक चले। आवेदन सुधार विंडो 6 से 8 अप्रैल तक खुली थी। 2,500 रुपये की लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल थी।

    कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह अपने प्रवेश पत्र समय पर डाउनलोड करें और इम्तिहान की तारीखों का खास ख्याल रखें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

    यह भी पढ़ें: PM Modi: 'शक्ति' के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, 4 जून को मुकाबला हो जाएगा; राहुल गांधी पर PM मोदी का पलटवार