अब तबादले में टालमटोल करना रेलवे अफसरों को पड़ सकता है भारी, हो सकता है ये बड़ा नुकसान
बोर्ड ने 29 अगस्त के आदेश में कहा है कि अपने स्थानांतरण या पदोन्नति आदेश की तामील नहीं करने की बढ़ती प्रवृति को देखते यह फैसला किया गया है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। पदोन्नति पर होने वाले तबादले के आदेश से बचने या टालमटोल करने पर अधिकारियों को अपनी वरिष्ठता गंवानी पड़ेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ऐसी तरकीबें अपनाने वालों को कम से कम एक साल के लिए पदोन्नति से रोक दिया जाएगा।
रेलवे द्वारा 2015 में जारी तबादला नीति में कहा गया है कि कंट्रोलिंग अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थानांतरित अधिकारी को एक महीने में मुक्त कर दिया जाए। हालांकि बोर्ड ने कहा कि पदोन्नति होने पर एक जोन से दूसरी जगह स्थानांतरित होने वाले अधिकारी कई बार निर्धारित समय सीमा में आदेश को तामील करने में नाकाम रहते हैं। बोर्ड ने 29 अगस्त के आदेश में कहा है कि अपने स्थानांतरण या पदोन्नति आदेश की तामील नहीं करने की बढ़ती प्रवृति को देखते यह फैसला किया गया है।
बोर्ड ने कहा है, 'अगर कोई अधिकारी निर्धारित अवधि में अपनी पदोन्नति के साथ तबादले का पालन नहीं करता है तो उसे कम से कम एक साल के लिए ऐसी पदोन्नति से रोका जा सकता है।' सूत्रों ने बताया कि रेलवे का यह आदेश ऐसे वक्त आया है जब कठिन और असुविधाजनक पोस्टिंग से अधिकारियों के बचने की तरकीब अपनाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।