Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम रूस से तेल इसलिए खरीदते हैं क्योंकि...', ट्रंप की धमकी पर विदेश मंत्रालय का सीधा जवाब

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:16 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है जिस पर भारत ने करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस से कच्चे तेल की खरीद वैश्विक बाजार की स्थितियों के कारण जरूरी है और भारत अपनी आर्थिक सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा।

    Hero Image
    रूस से कच्चे तेल की खरीद वैश्विक बाजार की स्थितियों के कारण एक आवश्यकता है: भारत।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर टैरिफ में भारी वृद्धि करेंगे। अमेरिका की धमकी का भारत ने जवाब दिया है। भारत ने कहा कि अमेरिका की यह धमकी सही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि रूस से कच्चे तेल की खरीद वैश्विक बाजार की स्थितियों के कारण एक आवश्यकता है। भारत रूस की राजनीति का समर्थन नहीं करता।

    राष्ट्र की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगा भारत

    विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। साथ ही, यह भी बताया कि अमेरिका और यूरोपीय संघ ने यूक्रेन संघर्ष का सार्वजनिक रूप से विरोध करने के बावजूद ऊर्जा और महत्वपूर्ण वस्तुओं सहित रूस के साथ व्यापार जारी रखा है।

    ट्रंप ने तेल खरीद को लेकर क्या कहा?

    ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, "भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं।"

    उन्होंने आगे कहा, "इस वजह से, मैं भारत की ओर से अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी वृद्धि करूंगा।" दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के चक्कर में ट्रंप ने भारत पर तीखा रुख अपना लिया है। वो आए दिन भारत को लेकर कोई न कोई टिप्पणी कर रहे हैं।

    भारत पर अमेरिका ने लगाया 25 फीसदी टैरिफ

    बताते चलें कि 30 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि भारत 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ का भुगतान करेगा।

    ट्रंप ने कहा था कि "याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, जो विश्व में सबसे अधिक हैं, तथा उनके पास किसी भी देश की तुलना में सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं।"

    यह भी पढ़ें- Trump Tariff On India: ट्रंप को पसंद नहीं भारत-रूस की दोस्ती, तेल खरीद को लेकर दी ये बड़ी धमकी