उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने जारी किया सम्राट पेरुम्बिडुगु मुथारैयार के सम्मान में डाक टिकट
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में सम्राट पेरुम्बिडुगु मुथारैयार द्वितीय के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। उन्होंने तमिल संस्कृति ...और पढ़ें
-1765730210482.webp)
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने रविवार को नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में सम्राट पेरुम्बिडुगु मुथारैयार द्वितीय (सुवरन मारन) के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा तमिल संस्कृति और भाषा को दिए जा रहे निरंतर समर्थन की सराहना की। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सम्राट पेरुम्बिडुगु मुथारैयार पर स्मारक डाक टिकट का जारी होना इस निरंतर मान्यता प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है।
उपराष्ट्रपति ने सम्राट पेरुम्बिडुगु मुथारैयार के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे प्राचीन तमिलनाडु के सबसे प्रसिद्ध शासकों में से एक थे और गौरवशाली मुथारैयार वंश से संबंधित थे, जिसने 7वीं से 9वीं शताब्दी के बीच तमिलनाडु के मध्य क्षेत्रों पर शासन किया।
उन्होंने बताया कि सम्राट ने तिरुचिरापल्ली से लगभग चार दशकों तक शासन किया और उनके शासनकाल में प्रशासनिक स्थिरता, क्षेत्रीय विस्तार, सांस्कृतिक संरक्षण और सैन्य पराक्रम की विशेषता थी।
ट्रंप ने इमिग्रेशन नियम किए और सख्त, पुरानी तस्वीरों पर लगाई रोक; किस पर पड़ेगा ज्यादा असर?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।