Tripura Polls: त्रिपुरा के लिए TMC ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, 5 साल में 2 लाख नौकरियां देने का किया वादा
त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष पीयूष कांति विश्वास पार्टी सांसद सुष्मिता देव और पार्टी प्रदेश प्रभारी राजीब बनर्जी की उपस्थिति में अपना घोषणापत्र जारी किया। (फाइल फोटो)
अगरतला, एएनआई। त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को 42 सूत्री चुनावी घोषणापत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने पांच साल में दो लाख नौकरियां देने का अहम वादा किया।
पहले साल 50,000 नौकरियां देने का वादा
टीएमसी ने त्रिपुरा की सत्ता में आने पर पांच साल में दो लाख नौकरियां देने का वादा किया। इसके तहत पहले साल में 50,000 नौकरियां दी जाएंगी। पार्टी ने कहा कि सभी मौजूदा सरकारी रिक्तियों को पूरा किया जाएगा।
घोषणा पत्र के मुताबिक, पार्टी सत्ता में आने पर साल 2017 में नौकरी गंवाले वाले 10,323 स्कूल शिक्षकों सहित एक लाख बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 1,000 रुपये भत्ता देगी। इसके अलावा पार्टी के प्रमुख वादों में किसानों को सालाना 10,000 रुपये की सहायता देने की बात कही।
घोषणा पत्र में कहा गया कि सत्ता में आने पर कक्षा 4 से 8 के बीच एससी, एसटी समुदायों के छात्रों को 1,000 रुपये सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी। साथ ही एक कौशल विश्वविद्यालय और सार्वजनिक कॉलेजों में छात्रों के लिए मुफ्त टैबलेट देने का वादा किया।
TMC ने भाजपा पर कसा तंज
पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने त्रिपुरा चुनाव को लेकर भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा आज बैकफुट पर है। उन्होंने विधानसभा चुनाव से एक साल पहले राज्य में अपना मुख्यमंत्री बदल दिया। इससे यह संदेश गया कि 4 साल में कोई काम नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने त्रिपुरा सरकार को जुमला सरकार कहा।
उन्होंने कहा कि टीएमसी के घोषणापत्र में कहा गया है कि त्रिपुरा में सड़क, कॉलेज, अस्पताल और जलापूर्ति सहित कई विकास कार्य किए जाएंगे। देश में दलित, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति लंबे समय से पीड़ित हैं।
उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में टीएमसी ने प्रदेशाध्यक्ष पीयूष कांति विश्वास, पार्टी सांसद सुष्मिता देव और पार्टी प्रदेश प्रभारी राजीब बनर्जी की उपस्थिति में अपना घोषणापत्र जारी किया।
त्रिकोणीय लड़ाई की ओर बढ़ रहा त्रिपुरा, टिपरा मोथा ने भाजपा के सहयोगी दल को दिया गठबंधन का न्योता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।