Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-कामर्स साइटों पर तिरंगे वाले पावदान ही नहीं, चप्पल अौर अंडरवियर भी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 07:26 AM (IST)

    दुनिया भर की कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भारतीय तिरंगे को प्रदर्शित करते हुए चप्पल, जूते, अंडरवियर आदि उत्पादों की बिक्री चल रही है।

    नई दिल्ली[जयप्रकाश रंजन] । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के तेवर देख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की कनाडा स्थित शाखा ने भारतीय तिरंगे वाले पावदानों को अपनी साइट से हटा तो लिया है लेकिन भारतीय तिरंगे वाले आपत्तिजनक उत्पादों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि इन सबको हटाने के लिए सरकार को एक मुहिम शुरू करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया भर की कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भारतीय तिरंगे को प्रदर्शित करते हुए चप्पल, जूते, अंडरवियर आदि उत्पादों की बिक्री चल रही है। अफसोस की बात यह है कि भारतीय तिरंगे को अपमानित करने वाले इन उत्पादों की बिक्री यूं ही चलती रह सकती है।

    क्योंकि इनमें से अधिकांश ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन जैसी नहीं हैं जिनके कारोबारी हित भारत से जुड़े हों और वे सरकार के दबाव में आने को मजबूर हों। साथ ही भारत सरकार कानूनी तौर पर दूसरे देशों में इन उत्पादों की बिक्री पर रोक भी नहीं लगा सकती है।

    अमेरिका की केफप्रेस डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर भारतीय तिरंगे वाले कम से 22 तरह की डिजाइन के अंडरवियर आप खरीद सकते हैं। महिलाओं के इन अंत:वस्त्रों पर भारत के नक्शे वाले तिरंगे भी हैं और अशोक चिह्न वाले तिरंगे भी बेचे जा रहे हैं। कुछ पर आइ लव माय इंडिया और 100 फीसद इंडियन जैसे देशभक्ति वाले नारे भी लिखे हैं।

    यही नहीं कंपनी ग्राहकों को भारतीय तिरंगे के साथ अपना कोई पसंदीदा नारा लिखवाने का विकल्प भी देती है। इन सभी अंत:वस्त्रों की कीमत 14.99 डॉलर प्रति यूनिट है। इस साइट पर भारतीय तिरंगे वाले चप्पल भी हैं। भारत व अमेरिका की दोस्ती को प्रदर्शित करने वाली चप्पलें भी हैं। इनमें एक पैर के चप्पल पर भारतीय तिरंगे का डिजाइन है जबकि दूसरे पैर में अमेरिकी फ्लैग का डिजाइन बना है।

    जानकारों की मानें तो कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में दर्जनों ऐसी छोटी-छोटी ई-कॉमर्स साइट हैं जो भारत से जुड़े सामान की बिक्री करती हैं। इनमें तिरंगे वाले कप, प्लेट, तकिया, चश्मे, टी-शर्ट के साथ ही अंडर गार्मेंट, चप्पलों व कैनवास शूज की बिक्री भी होती है। अमूमन इन्हें खरीदने वाले भारतीय ही होते हैं। वैसे इन साइटों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले आपत्तिजनक उत्पादों की आपूर्ति पर बवाल तो हो जाता है लेकिन आमतौर पर ग्राहक तिरंगे वाले इन उत्पादों को स्वीकार कर लेते हैं।

    इसकी एक वजह यह भी है कि इन देशों में दूसरे देशों के राष्ट्रीय ध्वज वाले उत्पादों की बिक्री पर कभी हो-हल्ला नहीं होता। विदेश मंत्री स्वराज की आपत्ति के बाद अमेजन कनाडा ने भले ही भारतीय तिरंगे वाले पावदान हटा लिया है। सुषमा स्वराज के ट्वीट के जवाब में अमेजन ऑनलाइन शापिंग कंपनी ने भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर खेद जताया है। उसने अपनी सफाई में कहा है कि भारतीय तिरंगे वाले पावदान को किसी और ने पोस्ट किया है। इसमें कंपनी की कोई गलती नहीं है।

    हालांकि अमेरिकी, कनाडाई व ब्रिटिश झंडे वाले पावदानों की बिक्री जारी है। यही हाल अमेजन के ब्रिटेन की साइट का है। वहां ब्रिटिश फ्लैग वाले पावदान आसानी से खरीदे जा सकते हैं।

    पढ़ेंः तिरंगे वाले पायदान को लेकर अमेजन ने पत्र लिख भारत से जताया खेद

    comedy show banner
    comedy show banner