Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Train to Bhutan : भारत और भूटान के बीच चलेगी ट्रेन, 57 किमी लंबे रेल लिंक का पूरा हुआ सर्वेक्षण

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 11:11 PM (IST)

    विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भूटान और असम के बीच रेलवे लाउन पर बातचीत अंतिम दौर में हैं। भूटान पर्यटकों के लिए ज्यादा से ज्यादा केंद्र खोलने के लिए बहुत उत्सुक है और यह असम के लिए बहुत अच्छा है। बता दें कि भारत और भूटान के बीच रेलवे लिंक का निर्माण शुरू करने के लिए सर्वेक्षण अप्रैल 2023 में पूरा हो गया था।

    Hero Image
    रेलवे लाइन भूटान के गेलेफू और भारत के असम में कोकराझार को जोड़ेगी।

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारत और भूटान के बीच जल्द ही अंतरराष्ट्रीय रेल सेवा बहाल होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि, दोनों देश असम के कोकराझार और भूटान के शहर गेलेफू के बीच रेलवे लाइन बिछाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इस रेल लाइन से व्यापार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और भूटान के बीच रेलवे लिंक

    मंत्री जयशंकर ने कहा कि, ''भूटान और असम के बीच रेलवे लाउन पर बातचीत अंतिम दौर में हैं। भूटान पर्यटकों के लिए ज्यादा से ज्यादा केंद्र खोलने के लिए बहुत उत्सुक है और यह असम के लिए बहुत अच्छा है।'' विदेश मंत्री 2014 के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में प्रगति पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि, भारत और भूटान के बीच रेलवे लिंक का निर्माण शुरू करने के लिए सर्वेक्षण अप्रैल 2023 में पूरा हो गया था।

    निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने की उम्मीद

    रेलवे लाइन भूटान के गेलेफू और भारत के असम में कोकराझार को जोड़ेगी। इस 57 किलोमीटर लंबे रेलवे लिंक का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है और इसे भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा। इस रूट पर ट्रेन का संचालन नार्थ ईस्टर्न फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे द्वारा किया जाएगा।