Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai News: मां के सामने 12वीं मंजिल से गिरकर चार साल की बच्ची की मौत, वीडियो देख दिल दहल जाएगा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:34 PM (IST)

    मुंबई के नाईगांव में एक दुखद घटना में एक चार साल की बच्ची की 12वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। बच्ची अनविका प्रजापति अपनी माँ के साथ घर से बाहर निकलने के लिए तैयार हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि संतुलन खोने के कारण वह खिड़की से गिर गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    मुंबई नाईगांव में 12वीं मंजिल से गिरी 4 साल की बच्ची (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के नाइगांव इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां एक चार साल की बच्ची की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे का है, जब बच्ची अपनी मां के साथ घर से बाहर जाने के लिए तैयार हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची का नाम अनविका प्रजापति बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अनविका पहले घर से बाहर निकलती है फिर उसकी मां उसके पीछे आती है। जब मां घर का दरवाजा बंद कर रही होती है, तो उसी वक्त बच्ची वहीं पास पड़ी चप्पल पहनने की कोशिश कर रही होती है।

    संतुलन बिगड़ने से हुई घटना

    इसके बाद उसकी मां बच्ची को उठाकर पास में रखे जूते रखने की अलमारी पर बैठा देती है। इसी दौरान बच्ची शू-कबर्ड पर खड़ी हो जाती है और खिड़की के किनारे पर बैठने की कोशिश करती है। लेकिन वह अपना संतुलन खो देती है और नीचे गिर जाती है।

    यह सबकुछ कुछ ही सेकेंड में हो गया। बच्ची की मां को जैसे ही समझ आया कि क्या हुआ है, उसने जोर-जोर से चिल्लाकर मदद मांगी। आसपास के लोग दौड़कर पास आए और बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

    डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

    बच्ची को वसई वेस्ट के सर डीएम पेटिट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह दर्दनाक घटना नवकार सिटी नाइगांव मुंबई की बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

    महाराष्ट्र: अकोला में भरभराकर ढहा पुराना किला, भारी बारिश बनी वजह; वीडियो वायरल