Mumbai News: मां के सामने 12वीं मंजिल से गिरकर चार साल की बच्ची की मौत, वीडियो देख दिल दहल जाएगा
मुंबई के नाईगांव में एक दुखद घटना में एक चार साल की बच्ची की 12वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। बच्ची अनविका प्रजापति अपनी माँ के साथ घर से बाहर निकलने के लिए तैयार हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि संतुलन खोने के कारण वह खिड़की से गिर गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के नाइगांव इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां एक चार साल की बच्ची की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे का है, जब बच्ची अपनी मां के साथ घर से बाहर जाने के लिए तैयार हो रही थी।
बच्ची का नाम अनविका प्रजापति बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अनविका पहले घर से बाहर निकलती है फिर उसकी मां उसके पीछे आती है। जब मां घर का दरवाजा बंद कर रही होती है, तो उसी वक्त बच्ची वहीं पास पड़ी चप्पल पहनने की कोशिश कर रही होती है।
संतुलन बिगड़ने से हुई घटना
इसके बाद उसकी मां बच्ची को उठाकर पास में रखे जूते रखने की अलमारी पर बैठा देती है। इसी दौरान बच्ची शू-कबर्ड पर खड़ी हो जाती है और खिड़की के किनारे पर बैठने की कोशिश करती है। लेकिन वह अपना संतुलन खो देती है और नीचे गिर जाती है।
महाराष्ट्र : वसई में दर्दनाक हादसा
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) July 25, 2025
मां ने 4 साल की बच्ची को खिड़की पर बैठाया… संतुलन बिगड़ा और बच्ची 12वीं मंज़िल से गिर गई। मौके पर ही मौत।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो देख दहल उठे लोग।#Vasai #Maharashtra #ChildSafety #CCTV #BreakingNews pic.twitter.com/TgnQfOV4ZT
यह सबकुछ कुछ ही सेकेंड में हो गया। बच्ची की मां को जैसे ही समझ आया कि क्या हुआ है, उसने जोर-जोर से चिल्लाकर मदद मांगी। आसपास के लोग दौड़कर पास आए और बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बच्ची को वसई वेस्ट के सर डीएम पेटिट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह दर्दनाक घटना नवकार सिटी नाइगांव मुंबई की बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।