महाराष्ट्र: अकोला में भरभराकर ढहा पुराना किला, भारी बारिश बनी वजह; वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक प्राचीन किले का जर्जर हिस्सा ढह गया। भारी बारिश और सरकार की लापरवाही के कारण किला कमजोर हो गया था। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। यह किला राजा जयसिंह के समय का माना जाता है और महाराष्ट्र की ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अकोला जिले के पास बलापुर क्षेत्र में एक प्राचीन किले का जर्जर हिस्सा ढह गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह पूरी घटना पास खड़े लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे पहले किले की दीवारों में कमजोरी देख रहे थे। गुरुवार को भारी बारिश के बाद दीवारें हिलने लगीं और अचानक एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया।
कैसे घटी घटना?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से हो रही लगातार बारिश और सरकार की लापरवाही की वजह से यह किला काफी कमजोर हो गया था। पहले से ही जर्जर हालत में मौजूद किला अब और भी खतरनाक हो चुका है।
#महाराष्ट्र: भारी बारिश के बाद #अकोला के #बालापुर में भरभराकर गिरी किले की दीवार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदियों पुराने बालापुर किले का एक हिस्सा लगातार बारिश के कारण ढहा..#Maharashtra #Balapur #BalapurFort #HeavyRain #viralvideo #Akola#Maharashtra #Balapur #BalapurFort pic.twitter.com/06zRB0cEuA
— poonam saravagi (@SaravagiPoonam) July 25, 2025
बता दें, यह किला राजा जयसिंह के समय का माना जाता है और महाराष्ट्र की ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा है।
महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी
शुक्रवार सुबह से मुंबई में जोरदार बारिश जारी है। अंधेरी, बोरीवली, दहिसर, मलाड, गोरेगांव, कांदिवली, सांताक्रूज, विले पार्ले और बांद्रा जैसे इलाकों में तेज बारिश के कारण ट्रैफिक धीमा हो गया।
कहां-कहां रेड अलर्ट जारी?
अभी तक मुंबई में बड़े जलभराव की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
कोकण क्षेत्र और महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सतारा, पुणे और कोल्हापुर जैसे जिलों में भी बारिश का असर देखा जा रहा है। इन क्षेत्रों के लिए गुरुवार और शुक्रवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।