Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्तौड़गढ़ बेड़च नदी में बहे दो युवक, लापरवाही बनी जानलेवा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:55 PM (IST)

    उदयपुर के चित्तौड़गढ़ जिले में बस्सी थाना क्षेत्र के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम नगरी से बिलिया के बीच बेड़च नदी में बाइक समेत दो युवक बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवकों को पुलिया पार करने से मना किया गया था पर वे नहीं माने। तेज बहाव में बाइक फिसलने से दोनों युवक डूब गए। दोपहर तक खोज जारी रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

    Hero Image
    नदी में बहने से दो युवकों की मौत, नहीं मिला कोई सुराग।

    जेएनएन, उदयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो युवक बाइक समेत बेड़च नदी में बह गए। हादसा ग्राम नगरी से बिलिया के बीच स्थित पुलिया पर हुआ, जहां एक फीट पानी बह रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा मना करने के बावजूद युवक बाइक लेकर पुलिया पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव के चलते संतुलन बिगड़ा और दोनों पानी में गिर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शी भेरूलाल गर्ग के अनुसार, युवक बिलिया की ओर से नगरी जा रहे थे। शुरू में बाइक कुछ दूर तक पानी में चलती रही, लेकिन बहाव तेज होने के कारण फिसल गई और दोनों युवक डूबते चले गए। कुछ समय तक वे पानी में तैरते नजर आए, फिर बहाव में लापता हो गए।

    देपहर तक नहीं मिला कोई सुराग

    सूचना मिलते ही बस्सी थाना प्रभारी मनीष वैष्णव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाया गया। दोपहर 3:30 बजे तक तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को उदयपुर से बुलाया गया है।

    बारिश में लापरवाही पड़ रही भारी

    घटनास्थल पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन, उपखंड अधिकारी बिन्नू देवल, तहसीलदार गजराज मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने हादसे को लेकर पुलिया पर चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा इंतजाम की मांग की है। बारिश के मौसम में लापरवाही भारी पड़ रही है, प्रशासन ने भी सतर्कता बरतने की अपील की है।

    ये भी पढ़ें: डूंगरपुर में भारी बारिश से बेणेश्वर धाम बना टापू, रास्ते बंद