Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP News: सिवनी में NH 44 पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी जीप को मारी टक्कर; 2 की मौत

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:41 PM (IST)

    सिवनी जिले में कुरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक दुखद घटना घटी। रूखड़ के पास यात्रियों से भरी टैक्सी जीप को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    नौ घायलों में एक महिला की हालत गंभीर है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, सिवनी। जिले के कुरई थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 में रूखड़ के पास यात्रियों से भरे टैक्सी जीप वाहन को पीछे चल रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। 18 जुलाई की दोपहर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में टैक्सी जीप में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकोफ्रेंडली फोरलेन में सड़क किनारे साउंडप्रूफ दीवार में दुर्घटनाग्रस्त वाहन जा घुसा, जिससे जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कुरई थाना प्रभारी सहित पुलिस बल तथा एनएच में तैनात एंबुलेंस-पेट्रोलिंग ने पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई पहुंचाया।

    गंभीर घायल को नागपुर रेफर किया

    मौके पर छपारा थाना अंतर्गत खुर्सीपार गांव निवासी संतकुमार पुत्र सिरपतलाल हरदिया (55) की मौत हो गई। जबकि इसी गांव का रहने वाले रामकिशोर पुत्र शंभु बरमैया (50) ने कुरई अस्पताल में दमतोड़ दिया। टैक्सी जीप के ड्राइवर प्रदीप राय (31) समेत नौ घायलों में एक महिला की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर उपचार के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया है।

    शेष आठ घायलों को सामान्य चोट आई हैं। घायलों में डूंडासिवनी थाना अंतर्गत रिझई गांव निवासी सगी बहनों नीलेश्वरी (20) व मीनाक्षी (19) पुत्री धर्मेन्द्र उइके का उपचार कुरई अस्पताल में चल रहा है। कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम ने बताया कि ट्रक वाहन एचआर 38 एएस 6721 को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

    प्रकरण दर्ज कर मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक व घायल सिवनी के छिंदवाड़ा चौक से खवासा की ओर जा रही टैक्सी वाहन में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इसी कारण मृतकों की पहचान कई घंटे बाद हो सकी।

    यह भी पढ़ें- Varanasi News: ट्रेलर-डंपर टक्कर से मिर्जामुराद में भीषण जाम, यात्री परेशान