भोपाल में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एशिया कप में गोल्ड मेडलिस्ट सहित नौसेना के 2 जवानों की मौत
मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में नौसेना के दो जवानों की मौत हो गई। दोनों जवान भोपाल में वाटर स्पोर्ट्स के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे थे। शनिवार रात वे ढाबे पर खाना खाने गए थे, तभी उनकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-1762724420596.webp)
भोपाल में भीषण सड़क हादसा बिजली के खंभे से टकराई बाइक (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भोपाल में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मोटरसाइकिल को लगभग 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिसमें एशिया कप स्वर्ण पदक विजेता सहित दो भारतीय नौसेना के कयाकरों की मौत हो गई।
सोमवार को उनके शव दिल्ली पहुंचेंगे और इसके बाद उन्हें केरल स्थित अलपुझा उनके घर भेजा जाएगा। परवलिया थाना प्रभारी रोहित नागर के अनुसार मृतकों में विष्णु आर्य रघुनाथ और आनंद कृष्णन शामिल हैं। दोनों जवान कोच्चि के नेवल बेस में कार्यरत थे।
बाइक हुई अनियंत्रित
शनिवार रात वे दोस्तों के साथ भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर स्थित ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात करीब तीन बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभे से टकराई, लेकिन बाइक के पिछले हिस्से की स्थिति से भारी वाहन द्वारा भी टक्कर मारे जाने का संकेत मिलता है। हादसे की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।