Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम में बड़ी दुर्घटना, झरने में डूबे NIT के 3 छात्र; मृतकों में 2 UP और एक बिहार की स्टूडेंट शामिल

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 01:55 AM (IST)

    असम के दीमा हसाओ जिले में सिलचर स्थित एनआईटी के तीन छात्र बुलचोल झरने में डूब गए। मृतकों में उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र शामिल हैं। छात्रों का समूह झरने पर घूमने गया था, तभी यह दुर्घटना हुई। खराब नेटवर्क के बावजूद बचाव दल ने छात्रों को निकाला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

    Hero Image

    झरने में डूबे NIT के 3 छात्र मृतकों में 2 UP और एक बिहार की स्टूडेंट शामिल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम के दीमा हसाओ जिले में सिलचर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के तीन विद्यार्थी झरने में डूब गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना बुलचोल (हमुनथाजाओ) झरने पर हुई।

    मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सौहार्द राय, सर्ववर्तिका सिंह और बिहार निवासी राधिका के रूप में हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दुर्घटना उस समय हुई जब एनआईटी के छात्रों का समूह सैर के लिए इस झरने पर गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों मृत घोषित

    सूचना मिलने के बाद, बचाव टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। खराब मोबाइल कनेक्टिविटी के कारण बचाव कार्य बाधित हुआ। उन्होंने कहा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम को तैयार रखा गया था। तीनों विद्यार्थियों को पानी से निकाल लिया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    रेलवे ट्रैक के पास आग की लपटें, गुजरती रहीं ट्रेन....: टिंबर मार्केट की दुकानें जलकर खाक, चार घंटे दहशत में रहे लोग