Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश: भिंड में भीषण हादसा, बेकाबू जीप ने बाइक को मारी टक्कर; नहर में गिरने से 3 की मौत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:30 PM (IST)

    भिंड में एक अनियंत्रित जीप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन युवक नहर में गिर गए और उनकी मौत हो गई। असवार थाना क्षेत्र के बरहा नहर के पास हुए इस हादसे में कल शाम एक युवक का शव मिला था जबकि दो अन्य शव बाद में बरामद हुए। तीनों मृतक दतिया के रहने वाले थे और रावतपुर सानी गांव में निमंत्रण खाने जा रहे थे।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के भिंड में भीषण हादसा। फोटो- जेएनएन

    डिजिटल डेस्क, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक बेकाबू जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक समेत 3 युवक पास की नहर में जा गिरे। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। बीती शाम एक युवक का शव नहर से बरामद किया गया था। वहीं, देर रात हादसे से कुछ दूरी पर 2 और शव मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा असवार थाना क्षेत्र में बरहा नहर के पास हुआ। जीप का अचानक संतुलन बिगड़ गया और उसने बाइक को टक्कर मार दी। ऐसे में बाइक नहर में जा गिरी और तीन लोगों की मौत हो गई।

    3 लोगों की मौत

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंचा। कई घंटों तक नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद 3 शव बरामद हुए। थाना प्रभारी नितेंद्र मावई के अनुसार, एक युवक का शव बीती शाम को मिला था और देर रात 3 बजे दो और युवकों के शव घटनास्थल से 400 मीटर की दूरी पर बरामद किए गए।

    हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक। फोटो- जेएनएन

    निमंत्रण खाने जा रहे थे युवक

    मृतकों की पहचान राजेंद्र चौहान, अमरसिंह चौहान और चुन्नीलाल के रूप में हुई है। तीनों दतिया के हेतमपुरा के रहने वाले थे। वो बाइक पर सवाल होकर रावतपुर सानी गांव में निमंत्रण खाने जा रहे थे, तभी बरहा नहर के पास यह हादसा हो गया।

    पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

    बरहा नहर के पास एक जीप का अचानक संतुलन बिगड़ा और जीप ने तीनों की बाइक को टक्कर मार दी। तीनों युवक बाइक समेत नहर में जा गिरे। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'भगवान विष्णु के भक्त हो, उनसे ही कुछ करने के लिए कहो'; SC ने किस मामले में की ये टिप्पणी?