Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: कटनी में बच्चों के साथ नहाने गए दो सगे भाई की तालाब में डूबने से मौत

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 03:59 PM (IST)

    कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में दशहरा के दिन तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों शिवांश (8 वर्ष) और देवांश (10 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने मामा के गांव गए थे और अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए थे तभी गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर बच्चों को तालाब से निकाला।

    Hero Image
    MP News: कटनी में बच्चों के साथ नहाने गए दो सगे भाई की तालाब में डूबने से मौत

    डिजिटल डेस्क, कटनी। रीठी थाना अंतर्गत भरतपुर गांव में बच्चों के साथ नहाने गए दो सगे भाइयों का तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से दशहरा पर्व के दिन गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। जानकारी के अनुसार छोटा बरहटा रीठी निवासी सुशील पटेल के बेटे शिवांश लोधी 8 साल और देवांश लोधी 10 साल दशहरा पर अपने मामा के गांव भरतपुर गए हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग 11 बजे दोनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव के बाराती तालाब में नहाने गए थे और गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए। आसपास के लोगों को बच्चों ने घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और दोनों बच्चों की तालाब में खोजबीन की गई और पुलिस को भी सूचना दी गई।

    ग्रामीणों की मदद से तालाब में एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को खोज लिया गया और स्वजनों उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी लेकर पहुंच, जहां दोनों को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही बरेहटा गांव में मातम छा गया तो वहीं हृदय विदारक घटना से भरतपुर में भी मातम छाया रहा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं और मामले की जांच कर रही है।