जलगांव में दर्दनाक हादसा, बिजली के तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के जलगांव में एक हृदयविदारक घटना में खेत को जंगली जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए बिजली के तारों की चपेट में आने से दो लड़कों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। घटना एरंडोल के वरखेड़ी गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक डेढ़ साल की बच्ची बच गई जबकि दो जंगली सूअर भी मृत पाए गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव में एक दुखद हादसा हुआ है, यहां खेत को जंगली जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से दो लड़कों सहित एक ही परिवार को पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान एक 1.5 साल की बच्ची बाल-बाल बच गई है, वहीं हादसे वाली जगह से दो जंगली सूअर भी मरे हुए पाए गए हैं।
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
घटना मंगलवार देर रात एरंडोल के वरखेड़ी गांव में हुई और बुधवार सुबह इसका पता चला। उन्होंने बताया कि घटना में एक शख्स, उसकी पत्नी, एक बुजुर्ग महिला और दो लड़के मृत पाए गए। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों ने पुलिस के किया सूचित
पुलिस ने बताया कि एक ग्रामीण, जो बंडू पाटिल के खेत के पास से गुजर रहा था, उसने पांच लोगों को बेसुध पड़े देखा और उनके पास एक बच्ची रो रही थी। उसने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद उसने ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचित किया।
बाल-बाल बची डेढ़ साल की बच्ची
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्ची को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसकी देखभाल की जा रही है।
मृतकों के परिवार की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, पैदल जा रहे मृतक परिवार के सदस्य जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए खेत के चारों ओर लगाए गए बिजली के तार के संपर्क में आ गए होंगे। अधिकारी ने बताया कि एरंडोल में मामला दर्ज किया जा रहा है और मृतकों के परिवार के सदस्यों की तलाश जारी है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- भदोही में पंखे में उतर रहे करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, परिवार में मातम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।