भदोही में पंखे में उतर रहे करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, परिवार में मातम
भदोही के कौड़र गांव में शनिवार रात 58 वर्षीय मीना देवी की करंट लगने से मौत हो गई। वह चारपाई पर सो रही थीं तभी टेबल फैन से उतरे करंट की चपेट में आ गईं। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मीना देवी के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं जिनमें से एक की शादी नवंबर में होनी है।

जागरण संवाददाता, भदोही। कौड़र गांव में शनिवार की देर रात चारपाई पर सो रहीं 58 वर्षीय मीना देवी की टेबल फैन में उतर रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मीना देवी के ऊपर पंखा गिरा देख स्वजन घबरा गये और पंखा बंद कर मीना देवी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
स्वजनों के अनुसार मीना देवी शनिवार की देर रात घर में स्टूल पर फंखा लगाकर चारपाई पर सो रही थीं। इस दौरान किसी समय उनका हाथ पंखे से टकरा गया होगा और पंखा उनके ऊपर गिर गया, जिसमें पहले से करंट उतर रहा था।
कुछ देर बाद स्वजनों की नजर पड़ी तो देखा कि पंखा मीना देवी के ऊपर गिरा हुआ है और वह बेहोश पड़ी हैं। स्वजनों ने आनन-फानन में पंखा बंद कर मीना देवी को लेकर अस्पताल पहुंचे।
जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं जिसमें दूसरी पुत्री की शादी की तिथि नवंबर माह में पड़ी है। पति अजय कुमार उर्फ दादा सिंह हाल ही में कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस असामयिक घटना से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।