Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: तमिलनाडु के मरापलम में भीषण हादसा, खाई में बस गिरने से आठ पर्यटकों की मौत; अन्य 27 घायल

    तमिलनाडु के मरापलम के पास एक बस के खाई में गिरने की वजह से तकरीबन आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 27 पर्यटकों के घायल होने की खबर है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पर्यटकों की बस दक्षिणी राज्य कोयंबटूर जिले में ऊटी से मेट्टुपालयम की ओर जा रही थी। उसी वक्त अचानक यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में 55 लोग सवार थे।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 30 Sep 2023 09:35 PM (IST)
    Hero Image
    तमिलनाडु के मरापलम में भीषण हादसा (फोटो: एएनआई)

    एएनआई, चेन्नई। तमिलनाडु के मरापलम के पास एक बस के खाई में गिरने की वजह से तकरीबन आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 पर्यटकों के घायल होने की खबर है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों की बस दक्षिणी राज्य कोयंबटूर जिले में ऊटी से मेट्टुपालयम की ओर जा रही थी। उसी वक्त अचानक यह भीषण हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकौल एजेंसी, डीआईजी कोयंबटूर जोन सरवण सुंदर ने बताया,

    तकरीबन आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की स्थित गंभीर बनी हुई है। जांच चल रही है।

    यह भी पढ़ें: छत नहीं तो फुटपाथ को बनाया आशियाना, पल भर में उजड़ गई जिंदगी; ऐसे हुई मजदूर की दर्दनाक मौत

    कितने पर्यटक बस में थे सवार?

    दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में 55 लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इस बस में 55 लोग सवार थे। घायलों को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ड्राइवर ने खो दिया था नियंत्रण

    पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह निकलकर आया है कि ड्राइवर ने व्हील पर से अपना नियंत्रण खो दिया था। जिसकी वजह से कुन्नूर के पास मारापालम में 100 फीट गहरी खाई में गिर गया।

    यह भी पढ़ें: बेकाबू ट्रैक्टर ने बरपाया कहर, मुंडन संस्कार के लिए जा रहे बाइक सवारों को रौंदा, दादा की मौत