Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना और वायुसेना में अहम बदलाव, तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाला नया जिम्मा

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Thu, 01 May 2025 08:10 PM (IST)

    भारतीय वायुसेना और थलसेना में गुरुवार को बड़े स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन हुआ। एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने वायुसेना के प्रशिक्षण कमान की कमान संभाली जबकि एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के प्रमुख बनाए गए। साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने उत्तरी सेना कमान के कमांडर-इन-चीफ का पदभार ग्रहण किया। ये सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में अत्यंत अनुभवी माने जाते हैं।

    Hero Image
    वायुसेना और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली नई जिम्मेदारियां।

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान में गुरुवार को तीन बड़े बदलाव देखने को मिले, जब वायुसेना और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने अहम पदों की कमान संभाली। एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने वायुसेना के प्रशिक्षण कमान (Training Command) का जिम्मा संभाला, वहीं एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के प्रमुख (CISC) नियुक्त किया गया। इसके साथ ही, लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने उत्तरी सेना कमान के कमांडर-इन-चीफ के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर मार्शल तेजिंदर सिंह बने प्रशिक्षण कमान के नए प्रमुख

    बेंगलुरु स्थित मुख्यालय में एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने गुरुवार को वायुसेना के प्रशिक्षण कमान की बागडोर संभाली। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा प्रवक्ता कार्यालय ने यह जानकारी सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा की।

    एयर मार्शल सिंह जून 1987 में वायुसेना में शामिल हुए थे और उन्हें 4,500 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। उन्होंने एक फाइटर स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन और एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाली है। इसके अलावा वह जम्मू-कश्मीर के एयर ऑफिसर कमांडिंग भी रह चुके हैं।

    सीआईएससी बने एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित, 3300 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव

    नई दिल्ली में एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के प्रमुख (CISC) का कार्यभार संभाल लिया। वह इससे पहले इलाहाबाद स्थित मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर तैनात थे। उन्हें 20 से अधिक प्रकार के विमानों पर उड़ान भरने का 3300 घंटे से अधिक का अनुभव है।

    करीब चार दशक लंबे सेवाकाल में एयर मार्शल दीक्षित ने कई महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ नियुक्तियां निभाई हैं। उन्होंने फ्रंटलाइन लड़ाकू एयरबेस और ट्रेनिंग बेस की कमान संभाली है, और एयर फोर्स टेस्ट पायलट स्कूल में निर्देशन स्टाफ के रूप में भी कार्य किया है। उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक, वायुसेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है।

    ले. जनरल प्रतीक शर्मा बने उत्तरी सेना कमान के नए प्रमुख

    लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने उधमपुर स्थित उत्तरी सेना कमान के कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाल लिया है। वह ले. जनरल एमवी सुचंद्र कुमार की जगह लेंगे, जो 30 वर्षों की शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। शर्मा का कार्यकाल 15 महीने का होगा।

    लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा एक अनुभवी पैदल सेना अधिकारी हैं। उन्होंने ऑपरेशन पवन, मेघदूत, रक्षक और पराक्रम जैसे अभियानों में भाग लिया है। उन्होंने सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशक और सूचना युद्ध के महानिदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी सेवाएं दी हैं।

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'इंच इंच भूमि से आतंकवाद को मिटा देंगे', गृह मंत्री शाह बोले- आतंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे