Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Breakfast With News: PM मोदी करेंगे व‌र्ल्ड फूड इंडिया के दूसरे संस्करण का उद्घाटन, इजरायल-हमास युद्ध समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 08:01 AM (IST)

    Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। पीएम मोदी आज व‌र्ल्ड फूड इंडिया के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ मिजोरम और तेलंगाना की हर छोटी-बड़ी खबर पर रहेगी नजर लेकिन उससे पहले यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।

    Hero Image
    Breakfast With News में पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट

    Breakfast With News में पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:

    • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में व‌र्ल्ड फूड इंडिया के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम एक लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को शुरुआती (सीड) पूंजी सहायता वितरित करेंगे। वह एक 'फूड स्ट्रीट' का भी उद्घाटन करेंगे।
    • आज भारत आ रहे हैं भूटान के राजा वांगचुक, PM मोदी समेत इन नेताओं से भी होगी मुलाकात।
    • रीवा में आज जेपी नड्डा की ताबड़तोड़ जनसभाएं, BJP प्रत्याशियों के लिए करेंगे तीन रोड शो।
    • विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे।

    इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा एयर पॉल्यूशन, अब लगाई गई ये रोक

    दिल्ली में इन दिनों सांस लेना दुश्वार हो गया है। हवा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 पार पहुंच चुका है, यानी अब दिल्ली-एनसीआर की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। इसके चलते राजधानी में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP 3) के तीसरे चरण को लागू कर दिया गया है।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- दिल्ली-एनसीआर में सांसों का आपातकाल, गैस चैंबर बनी राजधानी

    Israel Hamas युद्ध में हिजबुल्ला के बाद हूतियों की एंट्री

    इजरायल हमास युद्ध पिछले 28 दिनों से लगतार जारी है। इजरायल हमास युद्ध में पहले हिजबुल्ला आया और अब फलस्तीनियों के समर्थन में यमन के हूतियों की भी एंट्री हो गई है। हूती आतंकियों ने इजरायल पर ड्रोन से हमला करना शुरू कर दिया है।

    पढ़ें पूरी खबर- Israel Hamas War में हिजबुल्ला के बाद हूतियों की एंट्री, इजरायल पर ड्रोन से हमला

    हमास जैसे संगठनों का समर्थन करने वालों पर जर्मनी ने लगाई रोक

    जर्मनी ने गुरुवार को हमास का समर्थन करने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जर्मनी की गृह मंत्री नैन्सी फेसर (Nancy Faeser) ने कहा कि इजरायल के खिलाफ लड़ रहे हमास का साथ देने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    पढ़ें पूरी खबर- हमास जैसे संगठनों का समर्थन करने वालों पर लगाया जर्मनी ने लगाया प्रतिबंध

    कुछ मनाएंगे परिवार के साथ पिकनिक, तो कुछ को मिलेगा आर्थिक लाभ, पढ़िए राशिफल

    राशिफल के अनुसार, आज यानी 03 नवंबर, शुक्रवार का यह दिन का सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रह सकता है। जहां कुछ राशियों को स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। 

    पढ़िए पूरी खबर- Aaj Ka Rashifal 03 November 2023: कुछ मनाएंगे परिवार के साथ पिकनिक, तो कुछ को मिलेगा आर्थिक लाभ

    ऐतिहासिक जीत के साथ टॉप पर पहुंची Team India

    टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। रोहित की पलटन ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से पीटते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 55 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी को फिर से हासिल कर लिया है।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- ऐतिहासिक जीत के साथ टॉप पर पहुंची Team India, इस टीम का हुआ भारी नुकसान

    आखिर में पढ़िए संपादकीय आलेख- 

    नए भारत का सीधा संदेश...

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत को हल्के में लेते हुए उस पर अनर्गल आरोप मढ़ दिए जबकि भारत लंबे समय से कनाडा को आगाह करता रहा है कि वह अपने यहां पनप रहे खालिस्तानी तत्वों के साथ सख्ती से निपटे पर ऐसा हुआ नहीं। वहां भारतीय नेताओं एवं राजनयिकों की हत्या का आह्वान होने लगा।

    यहां पढ़ें पूरा आलेख- नए भारत का सीधा संदेश, अब दबाव में नहीं लिया जा सकता