Israel Hamas War: जर्मनी ने हमास जैसे संगठनों का समर्थन करने वालों पर लगाया प्रतिबंध, Samidoun जैसे संस्थान को किया बैन
जर्मनी की विदेश मंत्री नैन्सी फेसर ने कहा कि समिडौन संगठन (Samidoun) पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। यह एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है जो इजरायल और यहूदी के खिलाफ प्रचार प्रसार करता है। उन्होंने आगे कहाइस संगठन ने हमास का महिमांडन किया है और सात अक्टूबर को हुए आतंकी हमले के बाद इस संगठन ने जश्न मनाया था।
एएफपी, बर्लिन। Israel Hamas War। हमास के खिलाफ दुनिया भर से आवाज उठ रही है। भले ही ईरान जैसा देश हमास के साथ खड़े हैं, लेकिन ज्यादातर पश्चिमी देश इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जर्मनी ने गुरुवार को हमास का समर्थन करने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जर्मनी की गृह मंत्री नैन्सी फेसर (Nancy Faeser) ने कहा कि इजरायल के खिलाफ लड़ रहे हमास का साथ देने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
समिडौन संगठन पर जर्मनी ने लगाया प्रतिबंध
नैन्सी फेसर ने कहा,"समिडौन संगठन (Samidoun) पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। यह एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है जो इजरायल और यहूदी के खिलाफ प्रचार प्रसार करता है। उन्होंने आगे कहा,इस संगठन ने हमास का महिमांडन किया है और सात अक्टूबर को हुए आतंकी हमले के बाद इस संगठन ने जश्न मनाया था।
बता दें कि सात अक्टूबर के हमास लड़ाकों इजरायल पर कई रॉकेट दागे। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ रखी है।
गाजा पट्टी में आठ हजार से ज्यादा लागों की मौत
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, युद्ध में अब तक गाजा में दो हजार से ज्यादा आतंकियों की मौत हो चुकी है। वहीं, हमास ने 1400 इजरायली नागरिकों की हत्या कर दी और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा पट्टी में आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।