Top News Today: PM मोदी देंगे 51 हजार युवाओं को नौकरी का तोहफा, इजरायल हमास युद्ध समेत इन बड़ी खबरों पर आज रहेगी नजर
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ मिजोरम और तेलंगाना की हर छोटी-बड़ी खबर पर रहेगी नजर लेकिन उससे पहले यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।

पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्त हुए लगभग 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नौकरी पाने वाले सभी व्यक्तियों को भी संबोधित करेंगे।
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को संकल्प यात्रा के समापन समारोह में भाग लेंगे। हरमू मैदान में इस निमित्त जनसभा का आयोजन किया गया है।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ आएंगे। भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि राजनाथ सिंह शनिवार दोपहर 1:10 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान शाह भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और रीवा क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर को 501 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें करबिगवां रेलवे ओवरब्रिज, दादानगर समानांतर पुल, एयरपोर्ट की सड़क, नानाराव पार्क का स्वीमिंग पूल जैसी परियोजनाओं समेत 153 विकास कार्य शामिल हैं।
इन इवेंट्स पर जहां सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
राशिफल के अनुसार, आज यानी 28 अक्टूबर, शनिवार का दिन का सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। जहां कुछ राशियों को आज परिवार का साथ मिलेगा, तो वहीं कुछ जातक स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का अनुभव करेंगे। पढ़िए आज का राशिफल।
पूरा पढ़ें: कुछ को मिलेगा परिवार का प्यार, तो कुछ को घर से जाना पड़ेगा दूर
ICC World Cup 2023 में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 1 विकेट से पटखनी दी। इस मैच में जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका की टीम विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं, मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रूसी सेना ने शुक्रवार को दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन में भारी गोलाबारी की, जिसमें आठ लोग घायल हो गए और कम से कम 15 इमारतें नष्ट हो गईं या क्षतिग्रस्त हो गईं। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में कम से कम तीन जगहें मलबे के ढेर से भरी हुई दिखाई दे रही हैं और एक इमारत के अंदरूनी हिस्से में बिखरी हुई निर्माण सामग्री और अन्य मलबा बिखरा हुआ है।
पढ़ें पूरी खबर: Russia-Ukraine War: यूक्रेन के खेरसॉन में रूस ने फिर किया हमला, आठ लोग घायल; कई इमारतों को पहुंचा नुकसान
बिहार में पछुआ का प्रवाह में शुरू हो गया है। इसके साथ ही राज्य का मौसम शुष्क हो गया है। इस तरह की स्थिति आगे भी बने रहने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, आजकल सुबह एवं शाम के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: Bihar Weather: पछुआ प्रवाह के साथ मौसम हुआ शुष्क, शाम होते ही तेजी से गिर रहा तापमान
इजरायली सेना ने दावा किया है कि हमास की आतंकी गतिविधियों को गाजा शहर में स्थित शिफा अस्पताल के नीचे बने भूमिगत अड्डे से संचालित किया जा रहा है और तमाम आतंकी अस्पताल में छिपे हुए हैं। सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागेरी ने कहा, गाजा पट्टी के इस सबसे बड़े अस्पताल के नीचे हमास के कई ब्लाक हैं जिनसे उसकी बहुत सारी गतिविधियां चलती हैं।
पढ़ें पूरी खबर- Israel Hamas War: इजरायली हमलों से कैसे बच रहे हैं हमास के आतंकी
सीएम की कुर्सी और वो कहानी... में आज हम लाए हैं कहानी मध्यप्रदेश के उस मुख्यमंत्री की जिसके पिता को जवाहर लाल नेहरू ने भरी सभा में मंच से अपमानित किया। उस वक्त वह मंच के नीचे ही खड़े थे। मन ही मन परिवार पर लगा कलंक मिटाने की कसम खाई। पढ़िए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की राजनीतिक जिंदगी से जुड़े कुछ चर्चित किस्से…
पढ़ें पूरी खबर: कहानी उस सीएम की, जिसने नेहरू के ऑफर को ठुकराया; कहा कि पहले बाप के नाम पर लगा कलंक हटाऊंगा
और आखिर में संपादकीय आलेख में आज पढ़िए शोधकर्ता हर्ष वी. पंत का आलेख... भारत के हित में नहीं रूस-चीन की दोस्ती, सुनिश्चित करना होगा रुख
बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव यानी बीआरआइ (China BRI) चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस योजना का आगाज हुए 10 वर्ष बीत चुके हैं। इस अवसर पर चीन ने बीते दिनों एक कार्यक्रम आयोजित किया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस आयोजन के मुख्य आकर्षण रहे।
हालांकि, मास्को का बीआरआइ से आधिकारिक जुड़ाव नहीं है, लेकिन इससे जुड़े आयोजन में पुतिन की मौजूदगी यही दर्शाती है कि दुनिया के दो निरंकुश शासक किस प्रकार एक-दूसरे के नजदीक आते जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।