Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hindi News Today: उत्तराखंड में अभी भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, PM मोदी का तेलंगाना दौरा आज; इजरायल-हमास युद्ध पर अस्थायी विराम

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 08:00 AM (IST)

    Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो सभी खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना का दौरा करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान मिजोरम और तेलंगाना की हर छोटी-बड़ी खबर पर रहेगी नजर लेकिन उससे पहले यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।

    Hero Image
    Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें

    Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें

    • आज तेलंगाना का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 
    • गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के निजामबाद में दोपहर साढ़े बारह बजे जनसभा करेंगे। इसके बाद वह राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।
    • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज विजय संकल्प सभा में हिस्सा लेंगे। उनका पहला कार्यक्रम मेडचल में जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सिकंदराबाद छावनी में दूसरी जनसभा करेंगे।
    • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रामनगरी में होंगे। इस महीने तीसरी बार मुख्यमंत्री अयोध्या आ रहे हैं।
    • आज गुजरात का दौरा करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़। 
    • आज धीरेंद्र शास्त्री कानपुर आ रहे हैं। वह रंजीतपुर में तनय आश्रम में दर्शन करेंगे।

    इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution Update

    दिल्ली की प्रदूषित हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है। बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में प्रदूषण बुरी तरह से छाया नजर आ रहा है। यहां की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। बीते बृहस्पतिवार को भी कमोबेश यही स्थिति बरकरार रही और आज भी हालात जस के तस बने हुए हैं।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं, AQI पहुंचा 450 पार; इन इलाकों में दम घोंट रही हवा

    Uttarkashi Tunnel Rescue

    सिलक्यारा की सुरंग में गुजरे 12 दिन वहां फंसे श्रमिकों, उनके स्वजन और बचाव एजेंसियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ तो अड़चने आने लगीं। कभी पाइप आगे नहीं बढ़ा, तो कभी लोहे के टुकड़ों ने राह रोकी। जब बचाव का समय निकट आया, तो उम्मीद से अधिक समय लगने लगा।

    यहां पढें पूरी खबर- धैर्य ने ली परीक्षा, लेकिन नहीं डिगा हौसला... रात भर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

    gyanvapi masjid case

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में तहखाना डीएम को सुपुर्द करने को लेकर आज सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में व्यास जी के तहखाने' को डीएम को सौंपने के मामले में 24 नवंबर तारीख तय की गई थी।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- ज्ञानवापी परिसर में तहखाने को लेकर नहीं सुलझ पा रही राह! जिला अदालत में आज फिर होगी सुनवाई

    Israel Hamas War

    इजरायल और हमास के बीच 47 दिनों से जारी जंग पर आज विराम लगेगा। शुक्रवार यानी आज इजरायल और फलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम की शुरुआत होगी। इस युद्ध विराम को लेकर कतर मध्यस्ता करेगा।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- आज थम जाएगा युद्ध! 150 बंधकों की होगी घर वापसी; IDF का बयान- कुछ भी निश्चित नहीं, हो सकते हैं बदलाव

    Delhi Dry Day

    केजरीवाल सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर 24 नवंबर यानी आज के लिए ड्राई डे की घोषणा की। सिख धर्म की आस्था, स्थापना व विकास को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को यह फैसला लिया गया।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- जाम छलकाने वालों को झटका! आज दिल्ली में नहीं मिलेगी शराब, केजरीवाल सरकार ने इसलिए लिया फैसला

    Israel Hamas Conflict

    मध्यस्थों और हमास की सैन्य शाखा के अनुसार शुक्रवार सुबह सात बजे से गाजा पट्टी में युद्धविराम लागू हो जाएगा। युद्धविराम के लिए हुए समझौते में कई बिन्दु इजरायल की कमजोरी और हमास की मजबूती दर्शाने वाले हैं। इनमें से एक है कि गाजा में संघर्षविराम के दौरान इजरायली सुरक्षा बल किसी को रोकेंगे या टोकेंगे नहीं।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- खुले में घूम सकेंगे हमास के आतंकी, किसी पर नहीं होगा हमला और गिरफ्तारी; ये हैं संघर्षविराम के नियम

    Ind vs Aus 1st T20

    भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मैच में 2 विकेट से हराया। इस मैच में रिंकू सिंह ने शानदार तरीके से मैच को फिनिश किया। जब भारत को 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी, तब रिंकू ने आखिरी गेंद पर विनिंग सिक्स लगाया, लेकिन इस विनिंग सिक्स को स्कोरबोर्ड पर क्यों नहीं काउंट किया गया...

    यहां पढ़ें पूरी खबर- Rinku Singh ने आखिरी गेंद पर जमाया 'SIX', लेकिन क्यों नहीं हुआ स्कोरबोर्ड पर काउंट? जानिए इसके पीछे की वजह

    Aaj ka Panchang 24 November 2023

    आज यानी 24 नवंबर 2023, शुक्रवार का दिन है। पंचांग के अनुसार आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। आज के तुलसी जी और भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम का विवाह किया जाएगा। साथ ही आज शुक्र प्रदोष व्रत भी किया जाएगा।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- आज किया जाएगा तुलसी विवाह और शुक्र प्रदोष व्रत, पढ़िए दैनिक पंचांग

    Israel Hamas युद्ध पर आज लगेगी रोक


    इजरायल और हमास के बीच 47 दिनों से जारी युद्ध पर आज विराम लगेगा। शुक्रवार यानी आज इजरायल और फलस्तीनी इस्लामी ग्रुप हमास के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम की शुरुआत होगी। युद्धविराम को लेकर अमेरिका सहित पूरी दुनिया ने खुशी जाहिर की।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- युद्धविराम के बीच गाजा में नहीं होगी ईंधन की कमी; मिस्र भेजेगा 1 लाख 30 हजार लीटर डीजल

    आखिर में पढ़िए संपादकीय आलेख-

    राहुल गांधी की भाषा से क्या कांग्रेस का हो रहा नुकसान?

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें जो नोटिस दिया, उससे उनकी सेहत पर शायद ही कोई असर पड़े। इसके आसार इसलिए नहीं, क्योंकि आयोग ऐसे नेताओं के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई करने में समर्थ नहीं, जो चुनावों के दौरान अपने विरोधियों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- राहुल गांधी की भाषा, बेतुके आरोप और भद्दी भाषा का उपयोग कर कांग्रेस का ही कर रहे नुकसान