Today in Politics: PM मोदी आज करेंगे भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन, किसानों का दिल्ली कूच फिर से होगा शुरू
Today in Politics यहां पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 मार्च को) कोलकाता में निर्मित भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन करेंगे। वहीं आज किसान राष्ट्रीय राजधानी तक अपना मार्च फिर से शुरू करेंगे। यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।

Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 मार्च को) कोलकाता में निर्मित भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन करेंगे। हुगली नदी के नीचे बनी मेट्रो सुरंग कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर का हिस्सा है, जो 16.6 किलोमीटर की दूरी तक फैली हुई है और हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ती है।
- किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने रविवार को घोषणा की कि वे 6 मार्च (बुधवार) को राष्ट्रीय राजधानी तक अपना मार्च फिर से शुरू करेंगे। प्रदर्शनकारी किसान 10 मार्च (रविवार) को देशभर में रेल पटरियों को भी अवरुद्ध करेंगे।
- H-1B वीजा रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो जाएगा।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम यहां पढ़ें:
दिल्ली में लौटी सर्दी!
.jpg)
पश्चिमी विक्षोभ और सर्द हवाओं के असर से दिल्ली में अभी अगले चार दिनों तक और ठंड बनी रहेगी। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान नौ से 11 डिग्री के आसपास रहेगा। 10 मार्च के बाद से दिल्ली के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर- दिल्ली में सर्दी रिटर्न! अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम, IMD का आया अपडेट
PM Modi की फिर बढ़ी लोकप्रियता
.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्हें 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है। अप्रूवल रेटिंग सर्वे करने वाली एजेंसी इप्सोस इंडियाबस के अनुसार, पीएम मोदी ने फरवरी 2024 में 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग हासिल की है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- PM Modi की फिर बढ़ी लोकप्रियता, 75 प्रतिशत हुई अप्रूवल रेटिंग; 2023 की तुलना में 10 फीसदी हुआ इजाफा
सुबह 10 बजे ममता बनर्जी करेंगी कौन सी घोषणा?
.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो बुधवार सुबह 10 बजे जनता के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणा करेंगी। उन्होंने सभी से उनका फेसबुक पेज फॉलो करने को कहा है। ताकी सभी उनके द्वारा की गई घोषणा पहुंच सके। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'गारंटियों' का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि गारंटियां कुछ और नहीं बल्कि गुब्बारे हैं। जिन्हें मतदान से पहले फुलाया जाता है और आसमान में छोड़ दिया जाता है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- आज सुबह 10 बजे क्या घोषणा करने वाली हैं सीएम ममता बनर्जी, बोलीं- Facebook पेज करें फॉलो
अमेरिका में आज Super Tuesday
.jpg)
अमेरिका में आज सुपर ट्यूजडे (Super Tuesday) है। राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुपर ट्यूजडे की शुरुआत जीत के साथ की।
यहां पढ़ें पूरी खबर- US Presidential Election 2024: अमेरिका में आज Super Tuesday, ट्रंप और बाइडन ने जीत के साथ किया आगाज
मुंबई में मिली लापता बच्चे की खोपड़ी
.jpg)
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को उस 12 वर्षीय लड़के की खोपड़ी बरामद की है, जिसका शव उसके लापता होने के लगभग 35 दिन बाद वडाला इलाके में मिला था। बच्चे की पहचान संदीप यादव के रूप में हुई है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने बरामद की लापता बच्चे की खोपड़ी, 35 दिन बाद मिला था शव
यूरोप में बढ़ रहा Parrot Fever

यूरोप के कई देशों में पैरेट फीवर (Parrot fever) कहर बनकर टूट रहा है। पैरेट फीवर की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। सीएनसीएन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाला से बताया कि पैरेट फीवर को सिटाकोसिस के नाम से भी जाना जाता है। इसने यूरोपीय देशों में रहने वाले लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- यूरोप में Parrot Fever का कहर, पांच लोगों की गई जान; साल 2023 में भी मचाई थी तबाही
कार्यक्षेत्र में मिलेगा सहयोग, पढ़ें राशिफल
.jpg)
राशिफल के अनुसार, आज यानी 06 मार्च 2024, बुधवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिश्रित रह सकता है। राशिफल के अनुसार, आज कुछ राशियों को व्यापार-व्यवसाय में उतार चढाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, तो वहीं कुछ राशियों को किसी परिचित से कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।