Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में होटलों और रेस्टोरेंट के शौचालय होंगे 'सार्वजनिक', आम जनता को मिल सकती है इस्तेमाल की इजाजत

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 25 Jan 2024 08:59 PM (IST)

    बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने सरकारी रेस्टोरेंट और होटलों में आम जनता को शौचालयों के इस्तेमाल की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है। बीबीएमपी ने हाई कोर्ट में दाखिल एक रिपोर्ट में शहर में लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए उठाये जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी है। बीबीएमपी महिलाओं के लिए विशेष रूप से 100 शौचालयों के निर्माण के लिए निविदाएं भी आमंत्रित करेगा।

    Hero Image
    बेंगलुरु में होटलों और रेस्टोरेंट के शौचालय होंगे 'सार्वजनिक'। फाइल फोटो।

    पीटीआई, बेंगलुरु। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने सरकारी रेस्टोरेंट और होटलों में आम जनता को शौचालयों के इस्तेमाल की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है। इस संबंध में विशेष कमिश्नर (स्वास्थ्य) और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को जरूरी कदम उठाने एवं इस संबंध में आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं के लिए होना है 100 शौचालयों का निर्माण

    बीबीएमपी महिलाओं के लिए विशेष रूप से 100 शौचालयों के निर्माण के लिए निविदाएं भी आमंत्रित करेगा। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने हाई कोर्ट में दाखिल एक रिपोर्ट में शहर में लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए उठाये जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी है।

    यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: PM Modi और अमित शाह चाहें तो मेरा बेटा..., पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने ऐसा क्यों कहा?

    इन उपायों में 172 इंदिरा कैंटीन में शौचालय का उपयोग सार्वजनिक उद्देश्य से करने की अनुमति प्रदान करना शामिल है, जिन्हें केवल यहां के कर्मचारियों के लिए बनाया गया था। महानगर पालिका ने आम जनता को रेस्तरां और होटलों में स्थित शौचालयों का उपयोग करने की अनुमति देने का भी प्रस्ताव दिया है।

    HC के निर्देश के बाद दाखिल की गई रिपोर्ट

    विशेष आयुक्त (स्वास्थ्य) और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने और आवश्यक आदेश, परिपत्र जारी करने का निर्देश दिया गया है। बीबीएमपी के ठोस कचरा प्रबंधन के मुख्य अभियंता ने एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद स्थिति रिपोर्ट दाखिल की।

    यह भी पढ़ेंः Israel–Hamas war: हमास को हथियार सप्लाई कर रहा चीन! IDF की जांच के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?