Israel–Hamas war: हमास को हथियार सप्लाई कर रहा चीन! IDF की जांच के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
चीनी सेना ने गुरुवार को अपने ऊपर लगे उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में चीन ने फलस्तीन के आतंकी समूह हमास को हथियार मुहैया कराया है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल वू कियान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने संघर्ष वाले क्षेत्रों में कभी भी कोई हथियार या उपकरण की आपूर्ति नहीं की है।

पीटीआई, बीजिंग। चीनी सेना ने गुरुवार को अपने ऊपर लगे उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में चीन ने फलस्तीन के आतंकी समूह हमास को हथियार मुहैया कराया है। चीनी सेना ने कहा कि उसने संघर्ष वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह की हथियार की आपूर्ती नहीं की है और उसने रक्षा निर्यात के लिए एक जिम्मेदार रवैया अपनाया है।
चीनी हथियार का चला था पता
मालूम हो कि इससे पहले द टेलीग्राफ अखबार ने इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) के हवाले से बताया था चीन हमास के आतंकियों को हथियार मुहैया करा रहा है और आईडीएफ ने चीनी निर्मित हथियारों के विशाल भंडार की खोज की है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आईडीएफ की जांच में पाया गया है कि हमास के पास चीन में बने उन्नत हथियार और उपकरण थे।
यह भी पढ़ेंः China Fire: चीन में आग लगने से भीषण हादसा, 13 छात्रों सहित करीब 21 लोगों की दर्दनाक मौत
चीन ने नहीं भेजा कोई हथियारः चीनी प्रवक्ता
वहीं, आईडीएफ द्वारा इस मामले में की गई जांच के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल वू कियान ( Sr Col Wu Qian) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने संघर्ष वाले क्षेत्रों में कभी भी कोई हथियार या उपकरण की आपूर्ति नहीं की है। उन्होंने आगे कहा कि चीन ने इस मामले में अपनी निर्यात नीति का सख्ती से पालन करते हुए सैन्य निर्यात के प्रति हमेशा सतर्क और जिम्मेदार रवैया अपनाया है।
फलस्तीन को चिकित्सा सहायता दे रहा चीन
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल और फलस्तीन युद्ध शुरू होने के बाद से ही चीन ने फलस्तीनियों को भोजन और चिकित्सा सहायता सहित कई आपातकालीन सहायता प्रदान की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।