TMC सांसद ब्रायन बोले, अमर्यादित बयानों के लिए जगह नहीं
पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित बयानों से टीएमसी ने अपने नेता इद्रीस अली से किनारा कर लिया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि लोकतंत्र में अमर्यादित बयानों के लिए जगह नहीं है।
नई दिल्ली। पठानकोट हमले में पीएम मोदी पर की गयी टिप्पणी से टीएमसी ने अपने नेता इद्रीस अली से किनारा कस लिया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि उनकी पार्टी किसी के खिलाफ अभद्र और हल्के शब्दों के इस्तेमाल का समर्थन नहीं करती है। पार्टी इद्रीस अली के बयानों से सहमत नहीं है उनके बयानों की जांच करने के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इद्रीस अली ने पठानकोट हमले के लिए पीएम मोदी की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया। पीएम के बारे में बोलते हुए अमर्यादित टिप्पणी की ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।