नींबू, नारियल और सिर कटी लाश... दहशत में आए लोग; पुलिस बोली- लगता है नरबलि दिया होगा
टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव में एक सिर कटा धड़ मिलने से सनसनी फैल गई। धड़ के पास नारियल नींबू और नमकीन मिलने से नरबलि की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान अखिलेश कुशवाहा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
एएनआई, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ जिले से एक ऐसी खबर सामने जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जिले के एक सिर कटा धड़ मिला है। इस धड़ के पास नारियल, नींबू और नमकीन रखा हुआ था। इसके बाद के आशंका जताई जा रही है कि मृत शख्स का नरबलि दिया गया है।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। यह खौफनाक घटना रविवार, 6 जुलाई को चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में सामने आई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अखिलेश कुशवाहा (लगभग 32 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सतगुंवा गांव का निवासी था। वह अपने खेत में बने मकान में रहता था। उसकी लाश उस जगह से थोड़ी दूरी पर मिली है।
पुलिस को नरबलि का शक
पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक (ASP) सिताराम ने बताया कि विजयपुर गांव में अखिलेश कुशवाहा का सिर कटा धड़ मिला, जिसके साथ नारियल, नींबू और नमकीन भी रखा था। इस घटना को पुलिस कई नजरियों से जांच रही है, जिसमें नरबलि का शक भी शामिल है। उन्होंने कहा, "हम मौके पर हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे।"
#WATCH | Tikamgarh, Madhya Pradesh | ACP Tikamgarh Sitaram says, "In Vijayapura, within the Chandela police station area, the decapitated torso of a man named Akhilesh Kushwaha, along with a coconut, a lemon, and salty snacks, was found.. The police are investigating this from… pic.twitter.com/caXCv0Hfom
— ANI (@ANI) July 7, 2025
जटारा के सब-डिवीजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस (SDOP) अभिषेक गौतम ने कहा कि शुरुआती जांच में यह नरबलि का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हर पहलू से तफ्तीश कर रही है। मृतक का धड़ गोडबाबा नामक स्थान के पास मिला।
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: MP Temple Dress Code: 'जींस, टॉप और मिनी स्कर्ट नहीं चलेगा', महिलाओं और पुरुषों के लिए 40 मंदिरों में ड्रेस-कोड लागू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।