Thug Life Release: 'माफी मांगो नहीं तो', कमल हासन को KFCC ने दी चेतावनी; कहा- रिलीज नहीं होने देंगे फिल्म
Kamal Hassan Row कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने कमल हासन को उनकी फिल्म ठग लाइफ की रिलीज रोकने की चेतावनी दी है। KFCC का कहना है कि अगर कमल हासन ने 30 मई तक कन्नड़ भाषा पर दिए गए विवादास्पद बयान के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी।

पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने कहा कि कमल हासन अगर 30 मई तक कन्नड़ भाषा पर दिए गए विवादास्पद बयान के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगते हैं, तो उनकी फिल्म ठग लाइफ की रिलीज को अनुमति नहीं दी जाएगी।
हासन ने फिल्म ठग लाइफ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कन्नड़ तमिल से पैदा हुआ है, जिसके बाद कन्नड़ समर्थक समूहों और सांस्कृतिक संगठनों में रोष जताया। अभिनेता ने बुधवार को स्पष्ट किया कि कन्नड़ पर उन्हें जो भी कहा वह प्यार से कहा और प्रेम कभी माफी नहीं मांगता।
फिल्म पर प्रतिबंध की मांग
केएफसीसी के अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने कहा कि चेंबर के पदाधिकारी उनसे मिलने और बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। कई कन्नड़ समूहों ने उनकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
कहा कि इसलिए, हमने बैठक की और तय किया कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। हम सहमत हैं कि उन्होंने जो किया वह गलत था और उनसे मिलने और बात करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कमल हासन के कन्नड़ विरोधी टिप्पणी पर बवाल, कर्नाटक में कई जगहों पर हुए प्रदर्शन; फिल्म पर लग सकता है बैन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।