एक घर की उड़ी छत तो पूरे शहर की हटवा दी गई टीनशेड, मेयर ने तुरंत दिया ये आदेश
केरल के थ्रिसूर में तेज हवाओं से लोहे का छत उड़ने के बाद मेयर ने शहर की सभी इमारतों से ऐसे ढांचे हटाने का आदेश दिया है। बारिश के मौसम में दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह फैसला लिया गया। एक आपात बैठक में इंजीनियरों की टीम बनाई गई है जो हादसे की वजह का पता लगाएगी और शहर में मौजूद ढांचों का जायजा लेगी।
पीटीआई, थ्रिसूर। केरल के थ्रिसूर में एक इमारत से तेज हवाओं के कारण बड़ा लोहे का छत उड़ गया था। इसके एक दिन बाद, शनिवार को मेयर ने ऐलान किया कि बारिश के मौसम में किसी भी हादसे से बचने के लिए शहर की सभी इमारतों से ऐसे लोहे के ढांचे तुरंत हटाए जाएंगे।
शहर में कॉर्पोरेशन ऑफिस के पास वाली इमारत से तेज हवाओं की वजह से लोहे का छत उड़कर सड़क पर जा गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
आपात बैठक में मेयर ने लिया फैसला
मेयर एम के वर्गीज ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कॉर्पोरेशन सचिव को सूचना दी और एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में लोहे के छत और ट्रस हटाने का फैसला लिया गया। साथ ही, एक इंजीनियरों की टीम बनाई गई, जो इस हादसे की वजह का पता लगाएगी और शहर में मौजूद ऐसे ढांचों की स्थिति का जायजा लेगी।
रेस्क्यू सर्विसेज की टीम को छत को हटाने में कई घंटे लगे
शुक्रवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच यह बड़ा लोहे का छत सड़क के बीच में आ गिरा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। फायर और रेस्क्यू सर्विसेज की टीम को इस छत को हटाने में कई घंटे लगे। इसके बड़े आकार और वजन की वजह से इसे छोटे-छोटे हिस्सों में काटना पड़ा, ताकि सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया जा सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से उस समय सड़क पर ज्यादा लोग नहीं थे, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें: 'विजयवाड़ा के बेसेंट रोड पर बम लगा दिया है...', पुलिस को आया धमकी भरा कॉल; बाद में सामने आई सच्चाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।