Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'विजयवाड़ा के बेसेंट रोड पर बम लगा दिया है...', पुलिस को आया धमकी भरा कॉल; बाद में सामने आई सच्चाई

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sat, 24 May 2025 03:06 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके बम की धमकी दी। पुलिस ने बेसेंट रोड पर बम निरोधक दस्ते के साथ तलाशी अभियान चलाया और फिर बम होने की सूचना सिर्फ अफवाह ही इसकी पुष्टि की। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    विजयवाड़ा में अज्ञात व्यक्ति ने बम की दी धमकी (फोटो सोर्स- एएनआई)

    एएनआई, आंध्रपद्रेश। विजयवाड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोनकर बेसेंट रोड पर बम होने की सूचना दी, जिसके बाद इलाके में बम होने की अफवाह से दहशत फैल गई। हालांकि, बम होने की सूचना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही बम होने की सूचना मिली तो पुलिस ने एहतियात के तौर पर बेसेंट रोड पर स्थित दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। इलाके की गहन जांच की गई। गवर्नरपेट के इंस्पेक्टर नागा मुरली ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में फोन कर बम की धमकी दी थी।

    अफवाह निकली बम होने की बात

    पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने बम निरोधक दस्ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। जांच शुरू कर दी गई है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।"

    गिरफ्तार किए गए थे दो आतंकी

    इस बीच, सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में हैदराबाद से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। वे कथित तौर पर बम विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।

    आरोपियों की पहचान सिकंदराबाद के भोईगुडा निवासी 27 वर्षीय लिफ्ट टैकनिशियन सैयद समीर और विजयनगरम निवासी सिराज उर रहमान के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर बम विस्फोटों की बड़ी साजिश रचने से पहले विस्फोटक उपकरणों का परीक्षण करने की योजना बना रहे थे।

    ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से मंगाए थे विस्फोटक बनाने के सामान

    पुलिस के अनुसार, सिराज इस साजिश का मुख्य सूत्रधार था जबकि समीर ने कथित तौर पर विस्फोटक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश को आगे बढ़ाने में उसकी मदद कर रहा था। सिराज ने विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से विस्फोटक बनाने की सामग्री जिसमें विस्फोटक के पुर्जे भी शामिल थे खरीदी थी।

    विजयनगरम टाउन-2 पुलिस ने दोनों को स्थानीय जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि उन पर आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने और सार्वजनिक शांति को खतरे में डालने के लिए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    दोनों से की जाएगी और पूछताछ

    विशाखापत्तनम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) गोपीनाथ जेटी ने फोन पर पुष्टि की कि गिरफ्तार व्यक्तियों के आतंकवादी गतिविधियों से संबंध हैं। उम्मीद है कि काउंटर-इंटेलिजेंस अधिकारी आगे की पूछताछ और साक्ष्य संग्रह के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत की मांग करते हुए अदालत में याचिका दायर करेंगे।