Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के तुमकुरु में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बस; तीन महिलाओं की मौत और कई घायल

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 09:29 AM (IST)

    कर्नाटक के तुमकुरु में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तुमकुरु के सिरा तालुक में चिक्कनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस डिवाइडर से टकरा गई इस वजह से तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लगभग 30 यात्रियों को लेकर बस बेंगलुरु की ओर जा रही थी जब सुबह करीब साढ़े चार बजे यह दुर्घटना हुई।

    Hero Image
    तुमकुरु सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत (फाइल फोटो)

    पीटीआई, तुमकुरु। कर्नाटक के तुमकुरु में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तुमकुरु के सिरा तालुक में चिक्कनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस डिवाइडर से टकरा गई, इस वजह से तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लगभग 30 यात्रियों को लेकर बस बेंगलुरु की ओर जा रही थी जब सुबह करीब साढ़े चार बजे यह दुर्घटना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।मृतकों की पहचान शेफाली सिंह, उर्वी और प्रियंका के रूप में हुई है। बस सन राइजर ट्रैवल्स की थी, जो गोवा से बेंगलुरु आ रही थी, तभी नेशनल हाईवे-48 पर यह हादसा हुआ।

    हावेरी जिले में भी हुआ था ऐसा हादसा

    इससे पहले कर्नाटक के हावेरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। यहां ब्यादगी तालुक में तड़के एक मिनी बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    तीर्थयात्रा से लौट रहे थे सभी लोग

    पुलिस ने बताया कि पीड़ित शिवमोगा के रहने वाले थे और देवी यल्लम्मा के दर्शन के लिए तीर्थयात्रा के बाद बेलगावी जिले के सवादट्टी से लौट रहे थे। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। घटना के कुछ घंटों बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने फिर मामले की छानबीन की।

    बस चालक को नींद आने से दुर्घटना होने का संदेह

    पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस के चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

    बता दें कि दो महीने पहले भी कर्नाटक के तुमकुरु में एक बड़ा हादसा हुआ था। दरअसल, केएसआरटीसी बस स्टॉप पर एक ड्राइवर बस का पीछे कर रहा था, जिस दौरान 2 महिलाओं की मौत हो गई। बताया गया था कि हादसा तब हुआ जब कई लोग बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

    आरोपी चालक मौके से फरार

    पुलिस ने घटना की जानकारी दी थी कि तुमकुरु में एक बस पीछे करते समय ड्राइवर ने दो महिलाओं पर बस चढ़ा दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, कूदकर भाग निकला चालक; अब डिटेल निकालने में जुटी पुलिस