Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, कूदकर भाग निकला चालक; अब डिटेल निकालने में जुटी पुलिस

    By Prabhat MishraEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 09:30 AM (IST)

    बारातियों से भरी बस आरओबी के डिवाइडर से टकराई है। हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया है। इस दुर्घटना में तीन चार बारातियों को हल्की चोटें लगी हैं। दुर्घटना के बाद चालक बस से कूद कर फरार हो गया। उसमें सवार बाराती भी निकलकर स्टेशन की तरफ बढ़ गए। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि बारात किसके यहां से आई थी और किसके यहां गई थी।

    Hero Image
    नरकटियागंज में डिवाइडर से टकराई बस। जागरण

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण)। नरकटियागंज में बारातियों से भरी एक बस पोखरा चौक पर आरओबी के पास डिवाइडर से टकरा गई है। इस घटना में तीन-चार बारातियों को मामूली चोटे लगी हैं। हालांकि, बड़ा हादसा होने से बच गया है। बस क्षतिग्रस्त हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के बाद चालक बस से कूद कर फरार हो गया। उसमें सवार बाराती भी निकलकर स्टेशन की तरफ रख कर लिए। घटना सुबह 4:15 बजे की है। बस मोतिहारी से बारात लेकर गौनाहा के किसी गांव में आई थी, जो सुबह लौट रही थी। उस समय कोहरा भी नहीं था।

    पुलिस को मिली सूचना

    मोतिहारी के ज्ञान पुल चौक निवासी किसी मुबारक मियां के घर की बारात बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस की 112 मोबाइल टीम पहुंची। तब तक उसपर सवार बाराती और चालक निकल चुके थे।

    पुलिस अब यह पता लगा रही है कि बारात किसके यहां से आई थी और किसके यहां गई थी। बस चालक और मालिक कौन है ? वैसे पुलिस को बस पर अंकित डिटेल से यह पता चला है कि यह भवानी नामक यह बस बैरगनिया से मोतिहारी रोड में परिचालित होती है। उसके चालक का नाम संजय सिंह अंकित है। जो बारातियों को लेकर मोतिहारी जा रही थी।

    यह भी पढ़ें- लालू-तेजस्वी के बाद Nitish Kumar भी दिल्ली रवाना, I.N.D.I.A की मीटिंग में लेंगे भाग; सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा

    यह भी पढ़ें- तीन हजार रुपये के लिए किया नाबालिग का अपहरण, लड़का गाजियाबाद से बरामद; आरोपी गिरफ्तार