Bihar News: बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, कूदकर भाग निकला चालक; अब डिटेल निकालने में जुटी पुलिस
बारातियों से भरी बस आरओबी के डिवाइडर से टकराई है। हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया है। इस दुर्घटना में तीन चार बारातियों को हल्की चोटें लगी हैं। दुर्घटना के बाद चालक बस से कूद कर फरार हो गया। उसमें सवार बाराती भी निकलकर स्टेशन की तरफ बढ़ गए। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि बारात किसके यहां से आई थी और किसके यहां गई थी।

जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण)। नरकटियागंज में बारातियों से भरी एक बस पोखरा चौक पर आरओबी के पास डिवाइडर से टकरा गई है। इस घटना में तीन-चार बारातियों को मामूली चोटे लगी हैं। हालांकि, बड़ा हादसा होने से बच गया है। बस क्षतिग्रस्त हो गई है।
दुर्घटना के बाद चालक बस से कूद कर फरार हो गया। उसमें सवार बाराती भी निकलकर स्टेशन की तरफ रख कर लिए। घटना सुबह 4:15 बजे की है। बस मोतिहारी से बारात लेकर गौनाहा के किसी गांव में आई थी, जो सुबह लौट रही थी। उस समय कोहरा भी नहीं था।
पुलिस को मिली सूचना
मोतिहारी के ज्ञान पुल चौक निवासी किसी मुबारक मियां के घर की बारात बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस की 112 मोबाइल टीम पहुंची। तब तक उसपर सवार बाराती और चालक निकल चुके थे।
पुलिस अब यह पता लगा रही है कि बारात किसके यहां से आई थी और किसके यहां गई थी। बस चालक और मालिक कौन है ? वैसे पुलिस को बस पर अंकित डिटेल से यह पता चला है कि यह भवानी नामक यह बस बैरगनिया से मोतिहारी रोड में परिचालित होती है। उसके चालक का नाम संजय सिंह अंकित है। जो बारातियों को लेकर मोतिहारी जा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।