लालू-तेजस्वी के बाद Nitish Kumar भी दिल्ली रवाना, I.N.D.I.A की मीटिंग में लेंगे भाग; सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा
Bihar News लालू यादव और तेजस्वी यादव के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमा भी इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनके साथ सूचना एवं जनसंपर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय झा भी गए हैं। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में सीट शेयरिंग के मसले पर चर्चा को फाइनल स्वरूप दिया जाना है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar INDIA Block Meeting मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में उन्हें आईएनडीआईए की बैठक में शामिल होना है। मुख्यमंत्री के साथ सूचना एवं जनसंपर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय झा भी गए हैं।
दिल्ली में मंगलवार को होने वाली बैठक इस वजह से महत्वपूर्ण है कि उसमें सीट शेयरिंग के मसले पर चर्चा को फाइनल स्वरूप दिया जाना है। इस बाबत कमेटी का गठन भी संभव है।
राज्य स्तर पर आईएनडीआईए के सीट शेयरिंग का मामला तय होने को ले कमेटी के गठन की बात है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक के अगले दिन वापस पटना लौटेंगे। उन्हें उसी दिन बोधगया में प्रवास कर रहे दलाई लामा से मिलने जाना है।
जदयू प्रदेश महासचिव प्रगति मेहता दल से निष्कासित
जदयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में दल के प्रदेश महासचिव प्रगति मेहता को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को निष्कासन पत्र जारी किया। वहीं प्रगति मेहता ने अपने निष्कासन पर कहा कि जाति आधारित गणना में धानुक समाज की संख्या कम दिखाई गई थी।
इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश से इसमें सुधार का आग्रह करते हुए पत्र लिखा था। इस नाराजगी की वजह से बिना कोई नोटिस के अलोकतांत्रिक तरीके से मुझे निष्कासित कर दिया गया। चाहे जो वह सामंती मानसिकता वाले लोगों के सामने नहीं झुकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।