Chirag Paswan को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका! ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में लोजपा (आर) के वरिष्ठ नेता का जुड़ा नाम
पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होकर हुलास पाण्डेय ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मेश्वर मुखिया से कभी मेरा संबंध नहीं रहा है। लगता है किसी ने जांच एजेंसी को गुमराह किया है। मुझे चार्जशीट की सूचना मीडिया से मिली है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सीबीआई द्वारा न्यायालय में समर्पित चार्जशीट (आरोप पत्र) न्यायसंगत नहीं है

राज्य ब्यूरो, पटना। Hulas Pandey लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रदेश संसदीय दल के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद हुलास पाण्डेय ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम रणवीर सेना के प्रमुख रहे ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड (Brahmeshwar Mukhiya Murder Case) की सीबीआई जांच के बाद आरा व्यवहार न्यायालय में समर्पित चार्जशीट में अपना नाम आने पर उठाया है।
पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होकर हुलास पाण्डेय ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मेश्वर मुखिया से कभी मेरा संबंध नहीं रहा है। लगता है किसी ने जांच एजेंसी को गुमराह किया है। मुझे चार्जशीट की सूचना मीडिया से मिली है।
'...चार्जशीट न्यायसंगत नहीं है'
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सीबीआई द्वारा न्यायालय में समर्पित चार्जशीट (आरोप पत्र) न्यायसंगत नहीं है। हम न्यायालय की शरण में जाएंगे और अपने ऊपर लगे आरोप को चुनौती देंगे। हुलास पाण्डेय ने पत्रकारों से कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि मुझे इंसाफ मिलेगा।
'मैं अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर था...'
उन्होंने यह भी बताया कि घटना के दिन मैं अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर था और सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त कई अंगरक्षक मेरे साथ थे। फिर भी 10 वर्षों के बाद मेरा नाम अप्रत्याशित ढंग से आरोप पत्र में जोड़ा गया। आज मैने नैतिकता के आधार पर पार्टी के बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र पार्टी हाई कमान को भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।