Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana News: मोटरसाइकिल से पुल पार करते समय बहे तीन लोग, देखें वीडियो

    Telangana News तेलंगाना के वानापर्थी जिले में पुल पार करते समय तीन लोग बह गए। तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। तीनों मोटसाइकिल पर सवार थे। पुलिस ने दो शव बरामद कर लिए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 09 Oct 2022 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    Telangana News: नदी की तेज धारा में बहे तीन लोग (फोटो- आइएएनएस)

    हैदराबाद, आइएएनएस। तेलंगाना के वानापर्थी जिले (Wanaparthy district) में एक परिवार के तीन सदस्य पुल को पार करते समय बह गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। दो महिलाओं समेत तीनों लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मदनपुरम के निचले स्तर के एक पुल को पार कर रहे थे, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और सभी वाहन सहित बह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना मदनपुरम मंडल (ब्लाक) में शनिवार शाम की है। तीनों को बहते हुए देख स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने विशेषज्ञ तैराकों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।

    मां-बेटी का मिला शव

    रविवार को बचावकर्मियों को 38 वर्षीय संतोषम्मा और उनकी 18 वर्षीय बेटी परिमाला के शव पुल से कुछ दूरी पर नाले में मिले। 25 वर्षीय साई कुमार की तलाश की जा रही थी, जो गाड़ी चला रहा था। वह संतोषम्मा की बहन का पुत्र है।

    पुलिस के अनुसार, परिवार में उस समय त्रासदी हुई, जब मां-बेटी की जोड़ी एक अन्य गांव कुट्टाकोटा में अपने रिश्तेदारों के घर दशहरा मनाकर अपने गांव कौकुंतला लौट रही थी। संतोषम्मा का भतीजा साई कुमार उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर उनके गांव ला रहा था।

    पुल से बह रहा था पानी

    भारी बारिश के बाद बाढ़ के पानी को बाहर निकालने के लिए तीन दिन पहले सरला सागर और शंकर समुद्रम जलाशयों के द्वार खोल दिए गए थे। पानी ओकाचेट्टुवागु धारा के निचले स्तर के पुल से बह रहा था। इसे देखते हुए वानापर्थी जिला मुख्यालय से मदनपुरम होते हुए आत्माकुर के बीच तीन दिन तक यातायात रोक दिया गया।

    बाढ़ का जलस्तर कम होने के बाद शनिवार शाम पुल को यातायात के लिए खोल दिया गया। अन्य दोपहिया वाहनों की तरह साई कुमार ने भी पुल पार करने की कोशिश की। हालांकि, ट्रिपल राइडिंग के कारण उन्होंने वाहन से नियंत्रण खो दिया और तीनों बह गए।

    ये भी पढ़ें: Telangana News: तांत्रिक की सलाह पर TRS का नाम बदला गया, निर्मला सीतारमण ने KCR पर साधा निशाना

    ये भी पढ़ें: तेलंगाना राष्ट्र समिति बनी भारत राष्ट्र समिति, KCR बोले- देश यात्रा पर निकलूंगा, भाजपा ने बेकार की कवायद बताया