Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: ट्रिप पर मुन्नार जा रहा थी पूरी क्लास, बस पलटने से तीन छात्र की मौत

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 07:19 PM (IST)

    मुन्नार टॉप स्टेशन रोड पर एक पर्यटक बस के पलटने से तीन छात्र की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बस में तमिलनाडु के नागरकोइल स्थित स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज के 37 छात्र और शिक्षक सवार थे। यह हादसा इको पॉइंट के पास दोपहर के समय हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    यह दुर्घटना एक ट्यूरिस्ट बस के पलटने से हुई।

    एएनआई, नई दिल्ली। केरल के मुन्नार हिल स्टेशन के इको प्वाइंट पर बुधवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

    यह दुर्घटना एक ट्यूरिस्ट बस के पलटने से हुई, जो तमिलनाडु के नागरकोइल से एक कॉलेज ग्रुप को लेकर मुन्नार घूमने जा रही थी। हादसे में मारे गए छात्र स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज, नागरकोइल के थे और वे सभी अंडरग्रेजुएट छात्र थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 37 लोग थे सवार

    घटनास्थल पर पुलिस और बचाव दल पहुंचने के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। बस में कुल 37 लोग सवार थे, जिसमें छात्र और शिक्षक शामिल थे। मुन्नार पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

    ड्राइवर ने खो दिया कंट्रोल

    स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और वाहन सड़क से उतरकर पलट गया। फिलहाल मृतक छात्रों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है और अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Agra Accident: टाटा मैजिक और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, चार घायल; अलीगढ़ रोड पर हुआ हादसा