Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: ‘ये चमत्कार है’..., खोया हुआ कुत्ता 250 किलोमीटर अकेले यात्रा करके लौटा अपने घर

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:50 AM (IST)

    कर्नाटक के बेलगावी में एक अनोखा मामला सामने आया है। महाराज नाम से पुकारा जाने वाला कुत्ता दक्षिण महाराष्ट्र के तीर्थनगर पंढरपुर में भीड़ में खो गया था। लेकिन कुत्ते ने अकेले 250 किलोमीटर की यात्रा की और घटना के एक दिन बाद अपने गांव वापस पहुंच गया। गांव के लोग इस तरह से कुत्ते के वापस आ जाने को चमत्कार मान रहे हैं।

    Hero Image
    कर्नाटक में 250 किलोमीटर की यात्रा कर अपने घर पहुंचा 'महाराज' (फोटो- BAWA)

    पीटीआई, बेलगावी (कर्नाटक)। कर्नाटक के बेलगावी जिले के निपानी तालुक के यमगरनी गांव में हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि महाराज नाम से पुकारा जाने वाला कुत्ता दक्षिण महाराष्ट्र के तीर्थनगर पंढरपुर में भीड़ में खो गया था। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो आपको चौंकाने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    250 किलोमीटर की यात्रा कर गांव पहुंचा कुत्ता

    मिली जानकारी के अनुसार, महाराज (कुत्ता) अपने दम पर अकेले ही लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा करके उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी गांव में वापस आ गया। कुत्ते का ऐसे वापस आ जाना गांव वालों के लिए चमत्कार के बराबर है। महाराज के गांव में वापस आ जाने पर गांव के लोगों ने फूल मालाएं पहना घुमाया और उसके सम्मान में एक दावत का भी आयोजन किया गया।

    बता दें कि इस साल जून के अंतिम सप्ताह में, जब 'महाराज' के मालिक कमलेश कुंभर पंढरपुर में वार्षिक 'वारी पदयात्रा' पर निकले थे, तब वह भी उनके साथ चल दिया था। कुंभर ने कहा कि वह हर साल आषाढ़ एकादशी और कार्तिकी एकादशी के मौके पर पंढरपुर जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी उनका कुत्ता उनके साथ गया था।

    कुत्ते को भजन सुनना है पसंद

    कुंभर ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'महाराज' (कुत्ता) को हमेशा भजन सुनना पसंद है। इस बार वह मेरे साथ महाबलेश्वर के निकट ज्योतिबा मंदिर की पदयात्रा पर गया था। लगभग 250 किलोमीटर तक वह कुत्ता अपने मालिक और उनके दोस्तों के साथ गया। कुंभर ने कहा कि विठोबा मंदिर के दर्शन करने के बाद उन्होंने पाया कि कुत्ता लापता हो गया है। उन्होंने कहा कि जब वह कुत्ते को ढूंढने लगे, तो वहां लोगों ने बताया कि वह किसी दूसरे समूह के साथ चला गया है।

    कुंभर ने कहा, मैंने फिर भी उसे हर जगह खोजा, लेकिन वह मुझे नहीं मिला। तो, मैंने सोचा कि शायद लोग सही कह रहे थे कि वह किसी और के साथ चला गया। मैं 14 जुलाई को अपने गृह नगर लौट आया।

    घटना के एक दिन बाद ही कुत्ता लौटा घर

    कुंभर ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि अगले ही दिन 'महाराज' मेरे घर के सामने खड़ा पूंछ हिला रहा था, जैसे कि कुछ हुआ ही न हो। वह अच्छी तरह से खाया-पिया और बिल्कुल ठीक लग रहा था।

    उन्होंने कहा, घर से लगभग 250 किलोमीटर दूर खोए कुत्ते का घर वापस लौटना चमत्कार ही है। हमारा मानना ​​है कि भगवान पांडुरंग ने उसका मार्गदर्शन किया।

    यह भी पढ़ें- Dog Bite Case: पिछले साल साढ़े 30 लाख से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा, 2023 में 286 लोगों की हुई मौत