Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हेलो! केरल सचिवालय के परिसर में बम है...', Kerala Police Headquarter में मिला धमकी भरा कॉल; फिर हुआ क्या?

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 01:23 PM (IST)

    केरल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दे दी गई। कॉल मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने बम की तलाशी शुरू कर दी। खोजी कुत्तों की सहायता से पुलिस कर्मियों ने सचिवालय परिसर के अंदर और बाहर दोनों जगह गहन तलाशी ली। हालांकि कहीं भी विस्फोटक बरामद नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने कॉल करते हुए धमकी देने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    एक व्यक्ति ने कॉल करते हुए केरल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    एएनआई, तिरुवनंतपुरम | केरल पुलिस मुख्यालय में आज (9 नवंबर) सुबह अचानक अफरातफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने कॉल करते हुए केरल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। कॉल करते हुए व्यक्ति ने दावा किया कि सचिवालय परिसर के भीतर विस्फोटक रख गए हैं और परिसर में बम धमाका होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने की सचिवालय की गहन तलाशी

    कॉल मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने बम की तलाशी शुरू कर दी। खोजी कुत्तों की सहायता से पुलिस कर्मियों ने सचिवालय परिसर के अंदर और बाहर दोनों जगह गहन तलाशी ली। यहां तक कि पार्क किए गए वाहनों और आसपास की दुकानों की भी जांच की गई।

    फर्जी कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

    हालांकि, कहीं भी विस्फोटक बरामद नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने कॉल करते हुए धमकी देने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया। आरोपी को पॉझियूर पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए लाया गया। पूछताछ के बाद पता चला कि यह एक फर्जी कॉल था। इस मामले पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Kerala: वायनाड में केरल पुलिस के कमांडो दल के साथ मुठभेड़, पकड़े गए दो माओवादी