Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: वायनाड में केरल पुलिस के कमांडो दल के साथ मुठभेड़, पकड़े गए दो माओवादी

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 10:42 AM (IST)

    जिले के एक वन क्षेत्र में मंगलवार को देर रात केरल पुलिस के कमांडो दल के साथ मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को पकड़ लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केरल पुलिस के विशेष दलों और माओवादियों के बीच थलप्पुझा पुलिस थाना क्षेत्र के पेरिया इलाके में मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात हुई इस मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को पकड़ा गया है।

    Hero Image
    केरल पुलिस के विशेष दलों और माओवादियों के बीच थलप्पुझा पुलिस थाना क्षेत्र के पेरिया इलाके में मुठभेड़ हुई।

    पीटीआई, वायनाड (केरल)। जिले के एक वन क्षेत्र में मंगलवार को देर रात केरल पुलिस के कमांडो दल के साथ मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को पकड़ लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केरल पुलिस के विशेष दलों और माओवादियों के बीच थलप्पुझा पुलिस थाना क्षेत्र के पेरिया इलाके में मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात हुई इस मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को पकड़ा गया जिनमें से एक महिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना तब हुई जब करीब पांच माओवादियों का एक समूह अपने मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए एक घर में जाने का प्रयास कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान समूह के तीन सदस्य घटनास्थल से भाग निकले। सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए माओवादियों को पूछताछ के लिए पास के एक पुलिस शिविर में ले जाया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'PM मोदी जाति के आधार पर करते हैं वोट अपील...',ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर OBC के साथ न्याय नहीं करने का लगाया आरोप

    केरल पुलिस के दलों ने पड़ोसी कोझिकोड जिले में दिन में पकड़े गए एक माओवादी समर्थक से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान, माओवादियों ने राज्य पुलिस के विशेष कमांडो बलों, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और थंडरबोल्ट स्क्वाड पर गोलीबारी की।

    यह भी पढ़ें: Karnataka: मांड्या की विश्वेश्वरैया नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल