Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर चर्चा को लेकर सरकार तैयार, विपक्षी इंडी गठबंधन के नेता भी बनाएंगे रणनीति

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:19 AM (IST)

    लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी। यह चर्चा एक सप्ताह तक संसद की कार्यवाही के लगभग ठप रहने के बाद हो रही है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों को निशाना बनाया गया था। राज्यसभा में इस मुद्दे पर मंगलवार से चर्चा होगी।

    Hero Image
    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर चर्चा को लेकर सरकार तैयार (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी। यह चर्चा एक सप्ताह तक संसद की कार्यवाही के लगभग ठप रहने के बाद हो रही है।

    राज्यसभा में इस मुद्दे पर मंगलवार से चर्चा होगी

    भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों को निशाना बनाया गया था। राज्यसभा में इस मुद्दे पर मंगलवार से चर्चा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 घंटे तक होगी बहस

    लोकसभा में 16 घंटे तक चलने वाली बहस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के भाग लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं। यह चर्चा तीन दिनों तक चलने की उम्मीद है।

    ट्रंप के इस दावे पर पर विपक्ष सरकार को घेरेगा

    इस दौरान आक्रामक विपक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध को रोकने के लिए मध्यस्थता की और उन्हें संघर्ष विराम पर सहमत कराया। दूसरी तरफ भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद उसने अपना ऑपरेशन रोक दिया था।

    लोकसभा सचिवालय ने सोमवार के अपने एजेंडे में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा सूचीबद्ध की है। संविधान को अंगीकार किए जाने के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अतीत में कभी-कभार आयोजित की गई विशेष चर्चाएं सदन के किसी विशेष नियम द्वारा निर्देशित नहीं होती हैं।

    इंडी गठबंधन के नेताओं की बैठक

    मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह की रणनीति पर चर्चा के लिए सोमवार सुबह 10 बजे इंडी ब्लॉक के दलों के सदन नेता बैठक करेंगे। लोकसभा में सोमवार को और राज्यसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू कर सकते हैं।

    विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर गतिरोध शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक के बाद टूट गया। सरकार कहती रही है कि वह नियमों और सभापति की अनुमति के अधीन ऑपरेशन सिंदूर और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है।

    यह भी पढ़ें- 'मेक इन इंडिया हथियारों ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी