Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेक इन इंडिया हथियारों ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:44 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए मेक इन इंडिया हथियारों को भारत की ताकत बताया। उन्होंने कहा कि इन स्वदेशी हथियारों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोदी ने मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया।

    Hero Image
    पीएम ने मेड इन इंडिया हथियारों को भारत की ताकत बताया (फोटो: @BJP4India)

    एएनआई, थूथुकुडी। पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के थूथुकुडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए मेड इन इंडिया हथियारों को भारत की ताकत बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के स्वदेशी हथियारों ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दे रही है। भारत में बने हथियारों ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों को मलबे में बदल दिया। भारत में बने हथियार आज भी आतंक के आकाओं को रात में सोने नहीं दे रहे हैं।

    हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

    पीएम मोदी ने तमिलनाडु को कई हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने बंदरगाह इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट विस्तार, हाईवे अपग्रेड, रेल इलेक्ट्रिफिकेशन और क्लीन एनर्जी के 4900 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

    पीएम ने चेन्नई से संपर्क सुधारने के लिए 2,500 करोड़ रुपये की दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित थूथुकुडी हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल का भी उद्घाटन किया। उन्होंने ब्रिटेन के साथ हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का जिक्र किया और कहा कि इससे तमिलनाडु के युवाओं का फायदा होगा।

    प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज हम अपने प्रयासों से एक विकसित तमिलनाडु और एक विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। ब्रिटेन और भारत के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता हुआ है, जो इस विजन को और गति देता है। यह समझौता भारत की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती देगा। यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की हमारी गति को और तेज़ करेगा।'

    यह भी पढ़ें- 'नरेंद्र मोदी अद्भुत हैं', प्रधानमंत्री के फैन हुए मुइज्जू; बोले- भारत ने हमारे लिए जो किया...