'नरेंद्र मोदी अद्भुत हैं', प्रधानमंत्री के फैन हुए मुइज्जू; बोले- भारत ने हमारे लिए जो किया...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के मालदीव दौरे पर हैं जहाँ राष्ट्रपति मुइज्जू ने उनका स्वागत किया। मुइज्जू ने पीएम मोदी को अद्भुत व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बताते हुए भारत के साथ गहरे संबंधों की बात कही। उन्होंने भारत द्वारा मालदीव को दी गई मदद के लिए आभार जताया और भविष्य में सहयोग बढ़ने की उम्मीद जताई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के मालदीव दौरे पर हैं। माले एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहुंचे। हिंद महासागर में प्रभुत्व बढ़ाने के लिहाज से मालदीव भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
वहीं मालदीव के प्रेसिडेंट मुइज्जू पीएम मोदी के फैन हो गए। मुइज्जू ने पीएम मोदी को शानदार व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं, जो भारत के पड़ोसियों के साथ संबंध बनाने के बहुत शौकीन हैं।
पीएम मोदी की तारीफ की
हिंद महासागर में स्थित मालदीव को लुभाने में चीन की बेहद सक्रिय कूटनीति को देखते हुए भारत ने मालदीव को कई तरह से मदद देने की भी घोषणा की। पीएम मोदी का दौरा इस लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। मुइज्जू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मालदीव और भारत के बीच सदियों पुराने बहुत गहरे संबंध हैं।
#WATCH | Malé: On being asked about his plan to visit India this year, Maldivian President Mohamed Muizzu says, "I hope so. I don't know whether this year or not, but maybe in the near future."
On India's role in the development journey of the Maldives, he says, "We all have… pic.twitter.com/2GCHLLckGH
— ANI (@ANI) July 26, 2025
मुइज्जू ने कहा कि पीएम मोदी ने नेतृत्व में आने वाले दिनों में दोनों सरकारों के बीच सहयोग और संबंध और भी प्रगाढ़ होने वाला है। वहीं जब मुइज्जू से उनके भारत आने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा। मुझे नहीं पता कि इस साल होगा या नहीं, लेकिन शायद निकट भविष्य में।'
भारत का जताया आभार
- मुइज्जू की छवि उनके राष्ट्रपति बनने से पहले से ही भारत विरोधी की रही है। वह चीन के बेहद करीबी माने जाते हैं। मालदीव की सत्ता संभालने के बाद उन्होंने कई बार भारत विरोधी टिप्पणियां की थीं। लेकिन मुइज्जू ने अब खुद की छवि बदलने की ठान ली है। शायद उन्हें भी एहसास हो गया है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो हर परिस्थिति में मालदीव के साथ खड़ा रहा है।
- मुइज्जू ने भारत का आभार जताते हुए कहा कि 'हम सभी ने देखा है कि भारत ने अतीत में मालदीव की कैसे मदद की है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि आगे चलकर भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदार होगा।' मुइज्जू के इस बयान से चीन को मिर्ची जरूर लगी होगी।
यह भी पढ़ें- मालदीव में UPI से होगा पेमेंट, FTA पर भी चर्चा शुरू... पीएम मोदी के दौरे ने चीन का प्लान कैसे कर दिया फेल?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।