Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सबसे बुरा दौर बीत चुका है', IndiGo ने 2200 उड़ानें फिर से की शुरू; CEO ने किया बड़ा दावा

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 08:25 PM (IST)

    इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन चुनौतीपूर्ण दौर से उबर कर और भी मजबूत हुई है। 2200 उड़ानों का नेटवर्क बहाल करने के बाद 'सबसे बुरा दौर बी ...और पढ़ें

    Hero Image

    सबसे बुरा दौर बीत चुका है, इंडिगो ने 2200 उड़ानें फिर से शुरू की- सीईओ

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने गुरुवार को कहा कि चुनौतीपूर्ण दौर के बाद एयरलाइन और भी मजबूत होकर उभरी है। विमानों का परिचालन स्थिर होने और एयरलाइन द्वारा 2200 उड़ानों का नेटवर्क बहाल करने के बाद ''सबसे बुरा दौर बीत चुका है''।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल की बाधाओं के दौरान एकजुट रहने के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि एयरलाइन का ध्यान अब तीन चीजों पर है - लचीलापन, मूल कारण विश्लेषण और पुनर्निर्माण। उनका यह बयान इस महीने की शुरुआत में हजारों उड़ानें रद होने के परिणामस्वरूप लाखों यात्रियों को हवाई अड्डों पर होने वाली असुविधा और परेशानी के बाद आया है।

    कर्मचारियों के भेजा गया वीडियो संदेश

    कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक वीडियो संदेश में एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो का ध्यान अब परिचालन के स्थिर होने के बाद एयरलाइन के पुनर्निर्माण पर है, और एयरलाइन के बोर्ड ने मूल कारणों के व्यापक विश्लेषण करने के लिए एक बाहरी विमानन विशेषज्ञ को नियुक्त किया है।

    उन्होंने कहा, ''नौ दिसंबर को मैंने इंडिगो के परिचालन में स्थिरता आने की जानकारी साझा की थी। उसके बाद, आज (गुरुवार) हमने अपने 2,200 उड़ानों के नेटवर्क को बहाल कर दिया है। अब हम तीन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं - लचीलापन, मूल कारण विश्लेषण और एयरलाइन का पुनर्निर्माण। इतने कम समय में ऐसी स्थिति से उबरना हमारे टीम वर्क और हमारे संचालन सिद्धांतों की मजबूती का प्रमाण है।''

    क्यों रद हुई थी उड़ानें?

    गौरतलब है कि पायलटों के ड्यूटी पीरियड और आराम संबंधी नए नियमों को लागू करने में उचित योजना की कमी और कर्मचारियों की अपर्याप्त उपलब्धता के कारण इंडिगो ने एक से नौ दिसंबर के बीच हजारों उड़ानें रद कर दी थीं।

    ये नियम एक नवंबर से लागू हुए थे। डीजीसीए समिति इंडिगो में परिचालन संबंधी व्यवधानों की जांच कर रही है। इसके अलावा, सरकार ने इस महीने की शुरुआत में बड़े पैमाने पर उड़ानें रद होने के बाद इंडिगो के मौजूदा शीतकालीन शेड्यूल में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी है।

    बुर्ज खलीफा पर गिरी बिजली, रोमांचक नजारा कैमरे में कैद; क्राउन प्रिंस ने शेयर किया हैरान करने वाला वीडियो