Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जान बचाकर भाग रहा था आतंकवादी, सुरक्षाबलों ने किया काम तमाम; देखें Viral Video

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 06:00 AM (IST)

    बीते शनिवार को उत्तरी कश्मीर जिले के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों की मौत हो गई। मुठभेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जान बचाकर भाग रहे एक आतंकी का किस तरह सुरक्षा बलों द्वारा काम तमाम किया जाता है।

    Hero Image
    Terror Attack in Baramulla: बारामूला में आतंकरी के मारे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Terror Attack in Baramulla)  में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुछ दिनों पहले मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। वहीं, इस मुठभेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जान बचाकर भाग रहे आतंकवादियों को किस तरह सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जान बचाकर भाग रहा था आतंकी

    वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी फायरिंग करने के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया और तड़ातड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से आतंकी घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। जैसे ही आतंकी जमीन पर गिरा वैसे ही उसके हाथ से हथियार छूट गया, लेकिन उसने रेंगते हुए बंदूक उठाई, लेकिन सामने से आ रही गोलियों की बौछार से वह ढेर हो गया।

    पट्टन इलाके में सेना ने की थी घेराबंदी

    बता दें कि शनिवार (15 सितंबर) को मुठभेड़ हुई थी। शुक्रवार देर रात उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके के चक टपर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इससे पहले बीते शुक्रवार किश्तवाड़ में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना के दो जवान बलिदान हो गए थे।

    जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले सेना के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है।

    यह भी पढ़ें: Terror Attack in Baramulla: चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी, बारामूला में 3 दहशतगर्द ढेर; ऑपरेशन जारी