Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की जमानत पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, पैरवी करेंगे अमित देसाई!

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 08 May 2015 09:23 AM (IST)

    फिल्‍म स्‍टार सलमान खान को जमानत मिलेगी या फिर वह जेल जाएंगे, इसका फैसला कुछ घंटों में हो जाएगा। शुक्रवार यानी आज मुंबई हाईकोर्ट में सलमान खान के वकीलों की फौज उन्हें जमानत दिलवाने के लिए सारी तैयारियों के साथ उतरेगी। यदि किसी कारणवश हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिली, तो

    मुंबई (राज्य ब्यूरो) । फिल्म स्टार सलमान खान को जमानत मिलेगी या फिर वह जेल जाएंगे, इसका फैसला कुछ घंटों में हो जाएगा। शुक्रवार यानी आज मुंबई हाईकोर्ट में सलमान खान के वकीलों की फौज उन्हें जमानत दिलवाने के लिए सारी तैयारियों के साथ उतरेगी। यदि किसी कारणवश हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिली, तो सर्वोच्च न्यायालय में अपील के लिए उनके वकील तैयार रहेंगे। अब सबकी निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर टिक गर्इ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल्वे नहीं देसाई करेंगे पैरवी

    बताया जा रहा है कि हरीश साल्वे की जगह हाईकोर्ट में सलमान खान की पैरवी अमित देसाई करेंगे। बुधवार को मुंबई हाईकोर्ट में हरीश साल्वे ने ही सलमान को दो दिन की आंतरिक जमानत दिलवाई है।

    पढ़ें : जब सलमान के दिल को छू गई 10 साल के बच्चे की ये बात

    बुधवार को मुंबई के सत्र न्यायालय ने सलमान खान को हिट एंड रन मामले में पांच साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन उनके वकीलों ने कुशल समय प्रबंधन के कारण उन्हें शाम होते-होते उच्चन्यायालय से अंतरिम जमानत मिल गई थी। इस प्रकार एक ही दिन में सत्र न्यायालय से सजा पाने के बाद उच्चन्यायालय से अंतरिम जमानत हासिल कर लेना कानूनविदों के लिए भी अचरज का विषय माना जा रहा है।

    सलमान खान की सजा पर अमिताभ बच्चन इसलिए रहे चुप!

    लेकिन सलमान के पक्ष में बुधवार को मुंबई उच्चन्यायालय में दलीलें देनेवाली सात वकीलों की टीम शुक्रवार को भी सुबह से ही पूरी तैयारी के साथ उनके लिए सामान्य जमानत हासिल करने उतरेगी। बता दें कि इस टीम का नेतृत्व सर्वोच्च न्यायालय के मशहूर वकील हरीश साल्वे कर रहे हैैं।

    सलमान की जमानत के लिए सात वकीलों की टीम ने कसी कमर

    विख्यात सरकारी वकील उज्ज्वल निकम का मानना है कि सलमान के वकीलों को उच्चन्यायालय में यह साबित करना होगा कि सलमान को सजा सुनानेवाले सत्र न्यायालय ने किस प्रकार तथ्यों की अनदेखी की है। चूंकि 2002 में हुई दुर्घटना के बाद से सलमान ने कभी भी उन्हें मिली जमानत का दुरुपयोग नहीं किया है, इसलिए उनका यह रिकार्ड भी उनके पक्ष में जा सकता है।

    मुंबई और फिल्म उद्योग में उनकी साख को भी उनके वकील जमानत के लिए ढाल के तौर पर पेश कर सकते हैैं। सलमान खान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इतने पर भी मुंबई उच्चन्यायालय उन्हें सामान्य जमानत देने पर राजी न हुआ तो सर्वोच्च न्यायालय में अपील की तैयारी भी पहले से करके रखी जाएगी। ताकि बिना समय गंवाए वहां जमानत की अपील की जा सके।

    सलमान के घर फिल्मी हस्तियों का तांता, देखें तस्वीरें

    उच्चन्यायालय में जमानत की अर्जी देते समय एवं सत्र न्यायालय के फैसले को चुनौती देते समय सलमान के वकीलों की टीम इस ओर भी उच्चन्यायालय का ध्यान खींचना चाहेगी कि सलमान को विख्यात होने की कीमत चुकानी पड़ रही है।

    इसके लिए दिल्ली के बीएमडब्ल्यू कांड में पांच लोगों की जान जाने के बावजूद सिर्फ तीन वर्ष सजा दिए जाने की तुलना सलमान की पांच साल की सजा से की जा सकती है। सामान्य जमानत मिलने में किसी तरह की अड़चन आई तो उनके वकील अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की अर्जी भी दे सकते हैैं। ताकि सामान्य जमानत के लिए एक-दो दिन बाद भी अपील की जा सके।