कर्नाटक: बाघिन 'रानी' ने दिया पांच बच्चों को जन्म, जानें- देश में कितनी है बाघों की संख्या
कर्नाटक के मेंगलुरु पिलीकुला बायलॉजिकल पार्क में रानी नाम की बाघिन ने 3 हफ्ते पहले 5 बच्चों को जन्म दिया है।
मैंगलुरु, एएनआइ। हाल ही में 29 जुलाई को World Tiger Day मनाया गया था। देश में टाइगर को बचाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। टाइगर को बचाने की मुहिम के बीच कर्नाटक में एक बाघिन ने कई बच्चों को जन्म दिया है। कर्नाटक के मेंगलुरु पिलीकुला बायलॉजिकल पार्क में बाघिन ने एक नहीं बल्कि पांच बच्चों को जन्म दिया है। बाघिन का नाम रानी है और उसने तीन हफ्ते पहले ही पांच बच्चों को जन्म दिया है।
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के मुताबिक 2014 में आखिरी बार हुई गणना के अनुसार भारत में 2226 बाघ हैं। जो कि 2010 की गणना की तुलना में काफी ज्यादा हैं। 2010 में बाघों की संख्या 1706 थी। नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बाघों की संख्या 2967 पहुंच गई हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन 2018 जारी किया था। इसके मुताबिक 2014 के मुकाबले बाघों की संख्या में 741 बढ़ोत्तरी हुई है।
बता दें कि साल 2010 से 'World Tiger Day’ की शुरूआत की गई थी। साल 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में बाघ सम्मेलन में बाघों के सरंक्षण के लिए हर साल ‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ मनाने का फैसला लिया गया। तब से हर साल विश्वभर में वर्ल्ड टाइगर डे मनाया जाता है। इस सम्मेलन में 13 देशों ने भाग लिया था और उन्होंने 2022 तक बाघों की संख्या में दोगुनी बढ़ोत्तरी का लक्ष्य रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।